{"_id":"691dbd88515e429be900c7b1","slug":"video-chamba-tributes-paid-to-former-prime-minister-late-indira-gandhi-on-her-birth-anniversary-2025-11-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"Chamba: पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की जयंती पर श्रद्धासुमन किए अर्पित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chamba: पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की जयंती पर श्रद्धासुमन किए अर्पित
चंबा के ऐतिहासिक चौगान में 20वीं राजकुमार बृजेन्द्र सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच के उपलक्ष्य पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलने व टूर्नामेंट की शुभकामनाएं प्रदान की। इस दौरान लोक निर्माण मंत्री हिमाचल प्रदेश विक्रमादित्य सिंह, पूर्व मंत्री आशा कुमारी, पूर्व सचिव हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अमित भरमौरी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष कमल ठाकुर, उपाध्यक्ष सुरजीत भरमौरी, सहित कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी व समस्त फ्रंटियर संगठनों के पदाधिकारी, राजकुमार बृजेन्द्र सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक राजीव सहगल, महमूद अहमद सहित गणमान्य उपस्थित रहे। इससे पहले समस्त कांग्रेस पदाधिकारियों ने चंबा के ऐतिहासिक परिधि गृह में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती के उपलक्ष पर आयोजित कार्यक्रम में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने इंदिरा गांधी को याद करते हुए उन्हें देश की सबसे सशक्त व प्रभावशाली नेता बताया। इस दौरान पूर्व मंत्री आशा कुमारी, कांग्रेस पूर्व प्रदेश सचिव अमित भरमौरी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष कमल ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष करतार सिंह ठाकुर, कांग्रेस महासचिव नरेश राणा, महासचिव महमूद अहमद, कांग्रेस सेवादल पूर्व अध्यक्ष अब्दुल गनी, सेवादल पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र राजू, मत्स्य रिस्क फंड कमेटी प्रदेश सदस्य जितेंद्र मैहरा, वरिष्ठ पदाधिकारी मान सिंह ठाकुर, कमल भारद्वाज, विजय कटोच, जीवन सवालिया, कैप्टन योगराज, रमेश शर्मा, राकेश कुमार, शशि मैहरा, परमजीत मैहरा, केवल मैहरा, अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश सदस्य लियाकत अली, अरूण शर्मा, विशाल बनवाल, अमन मिर्जा, खालिद मिर्जा मुहम्मद रजाक़, उत्तम नरूला सहित गणमान्य उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।