{"_id":"67e3cc390678246ed4064792","slug":"video-information-on-road-safety-rules-was-given-to-students-in-government-senior-secondary-school-masrund-2025-03-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मसरूंड में सड़क सुरक्षा के नियमों की विद्यार्थियों को दी गई जानकारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मसरूंड में सड़क सुरक्षा के नियमों की विद्यार्थियों को दी गई जानकारी
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मसरूंड के सड़क सुरक्षा क्लब द्वारा सड़क सुरक्षा के महत्वपूर्ण नियमों पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यकारी प्रधानाचार्य अनीता कुमारी द्वारा विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके बाद सड़क सुरक्षा के नोड़ल अधिकारी आशीष कुमार द्वारा विद्यार्थियों द्वारा सड़क सुरक्षा रैली का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों की रैली को विद्यालय परिसर से कार्यकारी प्रधानाचार्य ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। विद्यालय के 280 विद्यार्थियों ने पोस्टर के जरिये यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया। विद्यार्थियों ने दोपहिया वाहन चालकों को हेल्मेंट पहन कर ही वाहन चलाने की बात कही। विद्यार्थियों में प्रिया, निशा, सुहानी, बबली, सपना, वनिता, साहिल, नीतिन, विशाल, अनूप, योगराज, पंकज, सोनू कुमार समेत अन्य शामिल रहें। वहीं, अध्यापक वर्ग में देवी चंद, लेखराज, भुवनेश कुमार, अंजु ठाकुर, राज कुमार, दिप्ती, जय, चंचल, हेमराज, संजीव , परीक्षित, कुलजीत, राजेंद्र, आशीष, हेमराज उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।