{"_id":"69072492291f84666a0e9fd7","slug":"video-hamirpur-aryan-from-hamirpur-and-savita-from-bilaspur-won-gold-in-the-1500-meter-race-2025-11-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"Hamirpur: 1500 मीटर दौड़ हमीरपुर के आर्यन व बिलासपुर की सविता ने जीता स्वर्ण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur: 1500 मीटर दौड़ हमीरपुर के आर्यन व बिलासपुर की सविता ने जीता स्वर्ण
66वीं राज्य स्तरीय अंडर-19 एथलेटिक्स प्रतियोगिता शनिवार को अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में शुरू हुई। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शिक्षा, खेल के क्षेत्र में व्यापक सुधार के लिए कई सराहनीय निर्णय लिए हैं। उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक डॉ. मोही राम चौहान और एडीपीईओ राजेंद्र शर्मा ने मुख्य अतिथि व प्रतिभागियों का स्वागत कर प्रतियोगिता के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 100 से लेकर 1500 मीटर दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, शॉटपुट, डिस्कस थ्रो सहित अन्य स्पर्धाएं करवाई जाएगी। प्रतियोगिता के पहले दिन 1500 मीटर दौड़ करवाई गई। जिसमें छात्र वर्ग में हमीरपुर के आर्यन ने स्वर्ण, कांगड़ा के अमित पटियाल ने रजत और बिलासपुर के सूर्यांश शर्मा ने कांस्य, छात्रा वर्ग में बिलासपुर की सविता ने स्वर्ण, इसी जिला की वंशिका ने रजत और हमीरपुर की मन्नत ने कांस्य पदक जीता।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।