{"_id":"69469a75b0ed589b76016092","slug":"video-hamirpur-daisy-thakur-said-take-the-central-governments-schemes-to-every-single-person-2025-12-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"हमीरपुर: डेजी ठाकुर बोलीं- केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हमीरपुर: डेजी ठाकुर बोलीं- केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं
भाजपा जिला महिला मोर्चा हमीरपुर की परिचायक बैठक भाजपा जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष अर्चना चौहान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में विशेष अतिथि के रूप में भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष डेजी ठाकुर तथा भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर उपस्थित रहे। डेजी ठाकुर ने बताया कि भाजपा महिला मोर्चा देशभर में महिलाओं को सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से कार्य कर रहा है। उन्होंने महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें। महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री कमलेश कुमारी ने बताया कि भाजपा महिला मोर्चा ने महिलाओं को नेतृत्व की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया है। अर्चना चौहान ने कहा कि परिचायक बैठक का उद्देश्य नए और सक्रिय कार्यकर्ताओं को भाजपा की विचारधारा, संगठन की कार्यप्रणाली एवं महिला मोर्चा की भूमिका से अवगत कराना है। हमीरपुर जिला महिला मोर्चा भविष्य में प्रशिक्षण शिविरों, महिला सम्मेलन एवं जनजागरण अभियानों के माध्यम से संगठन को और अधिक सशक्त करेगा। बैठक के बाद सभी समीरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता प्रो. प्रेम कुमार धूमल से भेंट की। प्रो. धूमल ने बताया कि महिलाओं की भागीदारी से ही सशक्त संगठन और सशक्त भारत का निर्माण संभव है। बैठक में भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री एवं पूर्व विधायक कमलेश कुमारी, भाजपा प्रदेश सचिव वंदना योगी, बड़सर से विधायक इंद्रदत्त लखनपाल, हमीरपुर से विधायक आशीष शर्मा, पूर्व विधायक राजेंद्र राणा, विजय अग्निहोत्री आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।