{"_id":"694649e6208eb48c0f014b68","slug":"video-poets-presented-their-poems-at-a-poetry-gathering-in-sonbhadra-2025-12-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"खाक कर दूंगी कांटों की हस्ती को मैं, जान मेरी फिदा है वतन के लिए... कवि गोष्ठी में कवियों ने प्रस्तुत किए गीत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
खाक कर दूंगी कांटों की हस्ती को मैं, जान मेरी फिदा है वतन के लिए... कवि गोष्ठी में कवियों ने प्रस्तुत किए गीत
अमर शहीद पंडित रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, ठाकुर रोशन सिंह, राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी के बलिदान दिवस के अवसर पर शुक्रवार को रॉबर्ट्सगंज कचहरी स्थित सोनभद्र बार एसोसिएशन सभागार में काव्य संध्या आयोजित हुआ। यह आयोजन साहित्य दीप संस्थान चुर्क के युवा कवि दिलीप सिंह दीपक की देखरेख में संपन्न हुआ। अध्यक्षता वरिष्ठ गीतकार ईश्वर विरागी ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्र, महामंत्री अखिलेश कुमार पांडेय एवं पूर्व अध्यक्ष चंद्रप्रकाश दिवेदी और नरेन्द्र कुमार पाठक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। वाणी वंदना सुधाकर पांडेय ने किया। कविता पाठ के क्रम में कवयित्री कौशल्या कुमारी चौहान ने वीर रस की रचना खाक कर दूंगी कांटों की हस्ती को मैं, जान मेरी फिदा है वतन के लिए सुनाकर वातावरण राष्ट्र भक्ति का बनाया। आयोजक दिलीप सिंह ने गीत गजल मिले लफ्ज़ मिले पर, न हकीकत मिली और न सपना मिला है... सुनाकर वाहवाही लूटी। संयोजक प्रदुम्न त्रिपाठी ने जिनके बदौलत राष्ट्र सुरक्षित मेरी सीमा, जय हिंद वंदेमातरम जरूरत संदेश की सुनाकर ओज का संचार किए। संचालन कर रहे शायर अशोक तिवारी ने सारे जहां का दर्द शामिल है जिगर में तेरे, जैसे लगता है कि मैं बोल रहा हूँ तुझमें सुनाकर करुणा का भाव रोशन किया। इसी तरह से धर्मेश चौहान, सुधाकर पांडेय ने अपनी रचना पढ़ी। हास्य कवि सुनील चऊचक ने बासी भात पर बेना मति हौंका तथा जेबा कटि गल थाने में सुनाकर खूब हंसाए। प्रभात सिंह चंदेल ने मेरे मस्तक पर हिंदुस्तान लिख देना सुनाकर भारत भारती को नमन किए। करतल ध्वनि से लोगों ने हौसला अफजाई किया। कवि दयानंद दयालू ने रोइ रोइ बेटी कहे बाबूजी हमार हो सुनाकर... नारी की पीर उकेरा। सोन संगीत फाउंडेशन के सुशील मिश्रा ने देश गीत से लोगों का मन मोह लिया। इस मौके पर जयशंकर त्रिपाठी, आत्मप्रकाश तिवारी, बबलू दीक्षित, जेबी सिंह, हेमनाथ द्विवेदी, संदीप कुमार शुक्ला, देवानंद पांडेय, त्रिपुरारी मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।