{"_id":"69760cb9da72e6dc8204f137","slug":"video-hamirpur-the-annual-function-was-celebrated-at-maharaja-sansar-chand-public-school-sujanpur-2026-01-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"Hamirpur: महाराजा संसार चंद पब्लिक स्कूल सुजानपुर में मनाया वार्षिक समारोह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur: महाराजा संसार चंद पब्लिक स्कूल सुजानपुर में मनाया वार्षिक समारोह
महाराजा संसार चंद पब्लिक स्कूल सुजानपुर में रविवार को वार्षिक पारितोषिक समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में सुजानपुर महाविद्यालय के हिंदी प्रवक्ता प्रकाश ठाकुर ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक से एक बढ़कर प्रस्तुति देकर सब का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि प्रकाश ठाकुर ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। विद्यार्थियों ने देश भक्ति गीतों में मां तुझे सलाम आदि पर प्रस्तुति दी। वहीं विद्यार्थियों ने किस तरह से युवक नशे की चपेट में आकर अपने जीवन को बर्बाद कर रहे हैं तथा समाज के कुछ लालची लोग इस नशे की दलदल में अपना व्यापार कर रहे हैं नशे के दुष्परिणाम तथा इससे दूर रहने को लेकर भी जागरूक किया। प्रवक्ता प्रकाश ठाकुर ने कहा कि विद्यार्थियों को खेलों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेना चाहिए। जहां पढ़ाई से हमें शिक्षा मिलती है वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा खेलकूद के आयोजन से मानसिक व शारीरिक विकास होता है तथा मंच पर आकर हौसला बढ़ता है। इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचने पर स्कूल के निदेशक नसीमराजा तथा प्रधानाचार्य रीना शर्मा व स्टाफ ने मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। स्कूल की प्रधानाचार्य ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर सुनाई। कार्यक्रम में शिक्षा, खेलों तथा अन्य गतिविधियों में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।