{"_id":"66a8eb84943b4ead87059dfe","slug":"video-proposal-brought-in-march-for-the-post-of-president-in-mc-hamirpur-has-been-cancelled-by-the-administration-after-legal-opinion","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : नप अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव निरस्त, फिर डीसी हमीरपुर के दरबार पहुंचे पार्षद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : नप अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव निरस्त, फिर डीसी हमीरपुर के दरबार पहुंचे पार्षद
नगर परिषद हमीरपुर में अध्यक्ष पद के लिए मार्च माह में लाए गए प्रस्ताव को कानूनी राय के बाद प्रशासन ने निरस्त कर दिया है। इस प्रस्ताव के निरस्त होने के बाद डीसी हमीरपुर की ओर से एसडीएम को पत्र जारी किया गया है। ऐसे में अब बीते मार्च माह में नगर परिषद हमीरपुर के 11 पार्षदों में दस पार्षदों की ओर लाए गए प्रस्ताव पर चर्चा नहीं होगी। इस निर्णय में हिमाचल प्रदेश नगर निकाय चुनाव अधिनियम 2015 की धारा 92 (1) का हवाला दिया गया है। बीती 26 जुलाई को नगर परिषद हमीरपुर के छह पार्षदों ने वर्तमान अध्यक्ष मनोज कुमार मिन्हास के पक्ष में डीसी हमीरपुर को पत्र सौंप कर अविश्वास प्रस्ताव को निरस्त करने की मांग की थी। इस दिन ही दोपहर बाद को पार्षदों के दूसरे प्रतिनिधिमंडल ने इस अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की मांग रखी थी। इस दौरान नगर परिषद के छह पार्षद मौजूद रहे थे। खास बात यह थी कि सुबह जिस महिला पार्षद पुष्पा शर्मा के हस्ताक्षर किए पत्र को अविश्वास प्रस्ताव को निरस्त करने की मांग रखी गई थी दोपहर बाद खुद पुष्पा शर्मा अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की मांग लेकर डीसी हमीरपुर के समक्ष पहुंच गई। मामले में पार्षदों के दोनों प्रतिनिधिमंडलों को सुनने के बाद कानूनी राय के अविश्वास प्रस्ताव को जिला प्रशासन ने निरस्त किया है। ऐसे में अब चर्चा के लिए बैठक नहीं बुलाई गई है। वहीं अविश्वास प्रस्ताव के लिए चर्चा की मांग उठाने वाले पार्षदों ने इस निर्णय के खिलाफ डीसी हमीरपुर अमरजीत सिंह से फिर मुलाकात की है। इन पार्षदों ने दोबारा नगर परिषद हमीरपुर के उपाध्यक्ष संदीप भारद्वाज व छह पार्षदों के हस्ताक्षर किया पत्र सौंपा है। उपाध्यक्ष संदीप भारद्वाज, पार्षद विनय कुमार, पुष्पा शर्मा, वकील सिंह, डिंपलबाला और डा. सुशील कुमार के हस्ताक्षर इस अविश्वास प्रस्ताव पर हैं। वार्ड नंबर दस के पार्षद डॉ. सुशील कुमर को छोड़ कर इस प्रस्ताव पर मोहर सहित हस्ताक्षर करने वाले सभी पार्षद डीसी हमीरपुर से मंगलवार को दोबारा मिले हैं। नगर परिषद हमीरपुर के उपाध्यक्ष संदीप भारद्वाज और पार्षद विनय कुमार का कहना है कि अविश्वास प्रस्ताव पर दस पार्षदों ने मार्च माह में हस्ताक्षर किए थे। इस अविश्वास प्रस्ताव को 26 जुलाई को सात पार्षदों ने अपना समर्थन दिया था। एक बार फिर से सात पार्षदों के हस्ताक्षर व मोहर सहित अध्यक्ष को अविश्वास प्रस्ताव सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि नियमों के तहत अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा बैठक बुलाई जानी चाहिए। नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष मनोज मिन्हास ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर फैसला आ गया है। छह पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव को वापस ले लिया है। मामले राजनीतिक तूल दिया जा रहा है जबकि नगर परिषद के अधिकतर पार्षद उनके साथ है। शहर के विकास के लिए किसी वार्ड में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। जिन पार्षदों ने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन किया है वह उनका व्यक्तिगत मत है लेकिन उनके वार्ड में भी विकास कार्य प्रभावित नहीं होंगे। डीसी हमीरपुर अमरजीत सिंह का कहना है कि नियमों के तहत अविश्वास प्रस्ताव को निरस्त किया गया है। इस बावत एसडीएम हमीरपुर को भी सूचित कर दिया गया है। छह पार्षदों ने मंगलवार को फिर मुलाकात की है। मामले में उनके पक्ष को ध्यान में रखते हुए नियमोंं के तहत आगामी कार्रवाई होगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।