{"_id":"691ef7e49513ac8baa0c5b04","slug":"video-bjp-yuva-morcha-organised-a-bike-rally-from-raja-ka-talab-to-rain-2025-11-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"भाजपा युवा मोर्चा राजा का तालाब से रैहन तक निकाली बाइक रैली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भाजपा युवा मोर्चा राजा का तालाब से रैहन तक निकाली बाइक रैली
भाजपा युवा मोर्चा की ओर से गुरुवार को राजा का तालाब से रैहन तक संयुक्त मोर्चा सम्मेलन के तहत बाइक रैली निकालकर लोगों को स्वदेशी वस्तुओं को प्राथमिकता देने का संदेश दिया। रैली का नेतृत्व पूर्व वन मंत्री राकेश पठानिया ने किया। इसमें सभी मोर्चों से संबंधित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इसके बाद रैहन में राजा का तालाब मंडल अध्यक्ष सुशील शर्मा व महामंत्री मनोज कालू की अध्यक्षता में एक जनसभा आयोजित की गई। इसमें नूरपुर भाजपा संगठनात्मक जिलाध्यक्ष राजेश काका विशेष रूप से उपस्थित रहे। रैली को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता राकेश पठानिया ने कहा कि युवा मोर्चा द्वारा निकाली गई बाइक रैली का उद्देश्य लोगों को स्वदेशी वस्तुओं को प्राथमिकता देना था । उन्होंने कहा कि इस रैली के माध्यम से लोगों में प्रधानमंत्री मोदी के स्वदेशी चीजों को अपनाने के संदेश को हर बूथ स्तर पर पहुंचाना शामिल है । उन्होंने सभी मोर्चों के पदाधिकारियों से प्रधानमंत्री मोदी के स्वदेशी वस्तुएं अपनाने के संदेश को अपने हर बूथ तक पहुंचा कर लोगों को जागरूक करने का संदेश दिया। इस दौरान जनसभा को भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश काका ने भी संबोधित किया । रैली में महिला युवा मोर्चा, किसान युवा मोर्चा सहित सभी मोर्चों के पदाधिकारियों व करीब 1,300 कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस मौके पर राजा का तालाब मंडलाध्यक्ष सुशील शर्मा, मंडल महामंत्री मनोज शर्मा कालू, राजा का तालाब किसान मोर्चा अध्यक्ष शम्मी पठानिया, महामंत्री सुशील राणा, फतेहपुर मंडलाध्यक्ष गणेश शर्मा, महामंत्री जय पठानिया सहित सभी मोर्चों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहे ।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।