{"_id":"691ed2e1d9899832f60d4742","slug":"video-students-and-teachers-of-the-government-teacher-education-college-organized-a-rally-in-the-tobacco-free-youth-campaign-2025-11-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"तंबाकू मुक्त युवा अभियान: राजकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय धर्मशाला के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने निकाली रैली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
तंबाकू मुक्त युवा अभियान: राजकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय धर्मशाला के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने निकाली रैली
राजकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय धर्मशाला के 159 छात्र-अद्यापकों ने “तंबाकू मुक्त युवा 3.0 अभियान पर एक रैली निकाली। यह रैली महाविद्यालय परिसर से शुरू हुई । इसे डॉ. बीना सी नायर ने सुबह 10:00 बजे हरी झंडी दिखाई। रैली का मार्ग जीसीटीई कैंपस से जीडीसी, धर्मशाला गेट से केसीसी बैंक तक और मेन रोड से शहीद स्मारक होते हुए वापस कॉलेज परिसर तक रहा। रैली के बाद रेड रिबन क्लब के स्वयंसेवकों ने बास्केटबॉल कोर्ट में सभी स्टाफ के सदस्यों को और विद्यार्थियों के सामने तंबाकू के इस्तेमाल से सवास्थ्य पर पड़ने वाले असर पर एक लघु नाटिका भी प्रदर्शित की। राजकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय धर्मशाला ने दो विद्यार्थी शालिनी ठाकुर और कैलाश ठाकुर और एक स्टाफ सदस्य प्रोफेसर युगराज सिंह को तंबाकू निरीक्षक के तौर पर मनोनीत किया। वे कैंपस और उसके आसपास तंबाकू के इस्तेमाल या बिक्री को जांचेंगे, निरीक्षण और रिपोर्ट करेंगे। इन सभी गतिविधयों को नोडल ऑफिसर्स रीता देवी और डॉ. अतुल ठाकुर ने समन्वय किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।