{"_id":"65c49373867e6735be05b5a9","slug":"video-cm-sukhvinder-sukhu-inaugurated-and-laid-the-foundation-stone-of-rs-204-crore-in-jwalamukhi","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने ज्वालामुखी में किए करोड़ रुपये के उद्घाटन-शिलान्यास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने ज्वालामुखी में किए करोड़ रुपये के उद्घाटन-शिलान्यास
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू गुरुवार को ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने 204 करोड़ 77 लाख के विकास कार्यों के उद्घाटन तथा शिलान्यास किए। इसके साथ ही अंब पठियार में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यमंत्री ने सुबह लुथान में नौ करोड़ 32 लाख की लागत से निर्मित होने वाले सुखाश्रय आदर्श ग्राम परिसर का शिलान्यास किया। इसके बाद अंब पठियार में ज्वालामुखी क्षेत्र में एचपी शिवा प्रोजेक्ट के तहत 27 करोड़ 30 लाख की लागत से निर्मित होने वाली सिंचाई योजना का शिलान्यास, भड़ोली तथा ज्वालामुखी क्षेत्र के लिए 5 करोड़ 90 लाख की लागत से निर्मित होने वाले नौ नलकूपों के कार्य का शिलान्यास, बानुए-दा-खूह में 5 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले राजीव गांधी डे
बोर्डिंग स्कूल के भवन का शिलान्यास किया। ज्वालामुखी विस क्षेत्र की 38 करोड़ 17 लाख की लागत से विभिन्न उठाउ पेयजल योजनाओं के सुधारीकरण कार्य
का लोकार्पण किया। डिग्री कालेज ज्वालामुखी में सात करोड़ 81 लाख से
निर्मित होने वाले बहुउद्देश्यी सभागार का शिलान्यास किया। इसके बाद पांच करोड़ 49 लाख की लागत से निर्मित पुलिस स्टेशन भवन का लोकार्पण किया। बालिका स्कूल ज्वालामुखी में 2 करोड़ 12 लाख की लागत से निर्मित अतिरिक्त भवन का लोकार्पण, चार करोड़ 18 लागत की लागत से खारा नाला तटीकरण कार्य का शिलान्यास, ज्वालामुखी में 2 करोड़ 5 लाख की लागत से निर्मित होने वाले आईपीएच के निरीक्षण घर का शिलान्यास तथा ज्वालामुखी में 14 करोड़ 34 लाख की लागत से मंदिर ट्रस्ट के मैरिज पैलेस-पार्किंग का लोकार्पण मुख्यमंत्री ने किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने अंब पठियार में ही सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।