Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Kangra News
›
Kangra Nishad the first gold medalist at the World Para Athletics Championships attended the Jwala Darbar with his family
{"_id":"68ede390b0505f744c0abfe4","slug":"video-kangra-nishad-the-first-gold-medalist-at-the-world-para-athletics-championships-attended-the-jwala-darbar-with-his-family-2025-10-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"Kangra: वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पहले स्वर्ण पदक विजेता निषाद ने ज्वाला दरबार परिवार सहित लगाई हाजिरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kangra: वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पहले स्वर्ण पदक विजेता निषाद ने ज्वाला दरबार परिवार सहित लगाई हाजिरी
वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में पुरुष हाई जंप में 2.14 मीटर की छलांग लगाकर पहला गोल्ड मेडल जीतने वाले निषाद कुमार ने आज परिवार सहित शक्तिपीठ ज्वालामुखी पहुंच कर अपनी मन्नत पूरी की और दिव्य ज्योतियो के दर्शन किये। पुजारी वर्ग ने उन्हें विधिबत पूजा अर्चना करवाई और माता ज्वाला का आशीर्वाद दिलवाया। मन्दिर प्रसाशन की तरफ से उन्हें माता की चुनरी व सिरोपा भी भेंट किया गया। वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के प्रथम स्वर्ण पदक विजेता निषाद कुमार ने बताया कि उन्होंने वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स में जाने से पहले ज्वाला माता से मन्नत मांगी थी कि अगर वह पदक जीत कर आते हैं तो परिवार सहित माता ज्वाला के दर्शन करेंगे। उनकी मन्नत पूरी हुई और उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में पहला स्वर्ण पदक जीता। निषाद की माता पुष्पा देवी ने बताया कि माता रानी की कृपा से उनका बेटा गोल्ड जीतकर आया है इसी के चलते वे माता ज्वाला के दरबार हाजिरी लगाने आये हैं और ज़ब भी उनका बेटा मैडल जीतता है तों वे माता ज्वालामुखी के दरबार में दर्शनों को आते हैँ। उनकी बहन ने भी अपने भाई की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है। निषाद के पिता ने भी अपने बेटे की इस उपलब्धि पर बधाई दी और माता ज्वाला से आने वाले चैंपियनशिप में भी गोल्ड जीतने की मन्नत मांगी। आपको बता दें निषाद कुमार मूल रूप से ऊना हिमाचल प्रदेश के बदायूं गांव के रहने वाले हैं। खिलाड़ी निषाद कुमार जब आठ साल के थे तभी चारा मशीन में उनका हाथ कट गया था। हाथ कटने के बाद भी वह निराश नहीं हुए कड़ी मेहनत की। ऊंची कूद का शौक उनको बचपन से था। उनके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। इसकेे बाद कोचों की देखरेख में ऊंची कूद की ट्रेनिंग शुरू की और मुकाम हासिल किया। वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 से पहले निषाद ने पैरा एशियन गेम्ज़ में पुरुषों की हाई जम्प टी-47 केटेगरी में भी गोल्ड मैडल जीता था। इससे पहले निषाद ने 2021 में पैरा ओलंपिक में रजत पदक जीता था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।