{"_id":"6645ba499b8c5011a70e80f8","slug":"video-woman-murdered-in-manali-know-what-sp-kullu-dr-gokulchandran-karthikeyan-said","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : मनाली में महिला की हत्या, जानिए एसपी कुल्लू डॉ. गोकुलचंद्रन कार्तिकेयन ने क्या कहा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : मनाली में महिला की हत्या, जानिए एसपी कुल्लू डॉ. गोकुलचंद्रन कार्तिकेयन ने क्या कहा
हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली के निजी होटल में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार 13 मई को एक दंपती मनाली आया था। दोनों गोंपा रोड स्थित एक होटल में रुके थे। आधार कार्ड में आरोपी का नाम विनोद और मृतका का नाम शीतल अंकित है। पुलिस ने हरियाणा के आरोपी युवक को झिड़ी में गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार बुधवार शाम आरोपी विनोद मनाली से लौटने लगा और होटल से वोल्वो बस स्टैंड जाने के लिए टैक्सी मंगवाई। जाते वक्त वह अकेला था। एक बैग को गाड़ी की डिक्की में डालते समय होटल स्टाफ को यह काफी भारी लगा। इसके बाद शक होने पर होटल के स्टाफ ने पुलिस को इसकी सूचना दी। इसी दाैरान आरोपी माैके से फरार हो गया। वहीं पुलिस की ओर से तलाशी लेने पर बैग में शीतल का शव बरामद हुआ। मृतक महिला मध्य प्रदेश की रहने वाली थी। एसपी कुल्लू डॉ. गोकुलचंद्रन कार्तिकेयन ने कहा कि मामले में और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। आगे की कार्रवाई जारी है। कहा कि पुलिस के लिए यह काफी ब्लाइंड मर्डर केस है। क्योंकि होटल के रजिस्टर में दोनों की एंट्री नहीं थी। न ही होटल के सीसीटीवी चलरहे थे। पुलिस ने आसपास लोगों की मदद से इस संबंध में सूचना एकत्र की।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।