{"_id":"6644a26b780bd2b46f0d9fb7","slug":"video-bral-ka-aaval-ma-parasava-ka-tharana-parasata-ka-mata-savasathaya-vabhaga-ka-tama-na-sal-kaya-asapatal","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : बरेली के आंवला में प्रसव के दौरान प्रसूता की मौत, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील किया अस्पताल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : बरेली के आंवला में प्रसव के दौरान प्रसूता की मौत, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील किया अस्पताल
संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली Published by: मुकेश कुमार Updated Wed, 15 May 2024 05:45 PM IST
बरेली के आंवला क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान एक प्रसूता की मौत हो गई। जिस पर परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। हंगामा बढ़ता देख अस्पताल संचालक व स्टाफ मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाकर शांत कराया। बाद में दोनों पक्षों में समझौते के बाद परिजन प्रसूता का शव अपने साथ ले गए। थाना सिरौली क्षेत्र के एक गांव निवासी की पत्नी गर्भवती थीं। वहीं प्रसूता की मौत के बाद बुधवार दोपहर को बरेली से यहां पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल को सील कर दिया। बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह भी प्रसव के बाद अस्पताल में एक नवजात की मौत हो गई थी। इस मामले में परिजन बिना पुलिस कार्रवाई किए ही नवजात का शव लेकर चले गए। मंगलवार सुबह सात बजे प्रसव पीड़ा होने पर गांव की ही आशा नीलम को सरकारी अस्पताल रामनगर ले आई। वहां पर डॉक्टरों ने बच्चा उल्टा होने की बात कहकर उसको जिला अस्पताल जाने की सलाह दी। इस पर आशा कार्यकर्ता ने नीलम को नगर के महाराणा प्रताप चौराहे के समीप एक निजी अस्पताल ले आकर भर्ती करा दिया। पति ने बताया कि उनकी तीन बेटियां हैं। उनकी पत्नी का यह चौथा प्रसव था। मृतका के पति का आरोप है कि अस्पताल में स्टाफ ने कई जांच कराने के बाद उनसे मोटी रकम जमा करा ली। फिर उसके बाद इलाज शुरू किया। कुछ देर बाद प्रसव के दौरान प्रसूता की मौत हो गई। सूचना पर ससुराली व मायका पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गए। इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा करने लगे। मौके पर नायब तहसीलदार शोभित चौधरी ने समझाकर मामला शांत कराया। इसके बाद परिजन प्रसूता का शव लेकर रवाना हो गए। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची। टीम ने अस्पताल सील कर दिया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।