{"_id":"6644a349cd8bc11a050f0bd9","slug":"video-canava-tapapanae-ka-varathha-para-cakathara-ka-raifal-ka-bta-sa-pata-thana-hamagarada-ka-khalfa-raparata-tharaja","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : चुनावी टिप्पणी के विरोध पर चौकीदार को राइफल की बट से पीटा, दोनों होमगार्ड के खिलाफ रिपार्ट दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : चुनावी टिप्पणी के विरोध पर चौकीदार को राइफल की बट से पीटा, दोनों होमगार्ड के खिलाफ रिपार्ट दर्ज
बरेली की नवाबगंज तहसील में चौकीदार को लात-घूसों व राइफल की बट से पीटने के दोनों आरोपी होमगार्ड के खिलाफ थाना नवाबगंज में रिपोर्ट दर्ज कर दी है । पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद शांतिभंग में चालान कर दिया।
बहोरनगला गांव के वीरेंद्र कुमार थाना नवाबगंज में चौकीदार के पद पर तैनात हैं। मंगलवार को वीरेंद्र कुमार अपनी जमीन की फर्द निकलवाने तहसील गया था। तहसीदार कार्यालय में तैनात होमगार्ड वीर बहादुर और रामपाल उसे देख कर चुनावी टिप्पणी की। जब उसने विरोध किया तो होमगार्ड ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज की। चौकीदार और होमगार्ड में मारपीट होने लगी। इसी बीच दूसरा होमगार्ड रामपाल भागते हुए मौके पर पहुंचा। दोनों होमगार्ड ने चौकीदार को तहसील परिसर में जमीन पर गिराकर लात-घूसों और राइफल की बट से मारपीट कर घायल कर दिया। घटना के बाद में चौकीदार ने दोनों होमगार्ड के खिलाफ थाना नवाबगंज और मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों होमगार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ की। बाद में आरोपियों को शांतिभंग में चालान कर दिया। कोतवाल राजकुमार शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर एसडीएम कोर्ट भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।