Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Mandi News
›
Mandi CM Sukhu said Medical emergency department will be established in every medical college of the state it will start functioning in six months
{"_id":"68ee49a1ef58516b48099c0c","slug":"video-mandi-cm-sukhu-said-medical-emergency-department-will-be-established-in-every-medical-college-of-the-state-it-will-start-functioning-in-six-months-2025-10-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mandi: मुख्यमंत्री सुक्खू बोले- सूबे के हर मेडिकल कॉलेज में बनेगा मेडिकल इमरजेंसी विभाग, छह महीने में होगा शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi: मुख्यमंत्री सुक्खू बोले- सूबे के हर मेडिकल कॉलेज में बनेगा मेडिकल इमरजेंसी विभाग, छह महीने में होगा शुरू
सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि सूबे के हर मेडिकल कॉलेज में मेडिकल इमरजेंसी विभाग बनेगा। यह अगले छह महीने में सब जगह यह शुरू होगा। इसके लिए 38 पद स्वीकृत किए गए हैं। पैकेज के माध्यम से विशेषज्ञ व सुपर विशेषज्ञ तैनात होंगे। कहा कि पैरामेडिकल स्टॉफ डायरेक्टर हेल्थ सर्विस और डीएमई स्टॉफ को अलग कर दिया है। मेडिकल कॉलेज स्टाफ को मेडिकल एजुकेशन में लाने जा रहे हैं। कहा कि रेडियोग्राफर व लैब तकनीशियन की कमी को दूर करने के सीटें बढ़ाई गई है। मंगलवार को नेरचौक मेडिकल कॉलेज में आइरिस वार्षिक समारोह में प्रशिक्षु डॉक्टरों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य जगत अभूतपूर्व बदलाव ला रही है। जबकि पूर्व में मेडिकल कॉलेजों में पुरानी ही मशीनों से काम चलाया जा रहा था। पूर्व जयराम सरकार ने एक हजार करोड़ रुपये के भवन बना दिए। जोकि बेकार पड़े हैं। यदि यह धनराशि मेडिकल टेक्नोलॉजी के लिए उपलब्ध करवा दी गई होती तो स्वास्थ्य क्षेत्र में हिमाचल देश में नंबर वन होता। कहा कि डॉक्टर काम करना चाहते हैं, लेकिन अस्पताल रेफरल बन गए हैं। कहा कि चमियाना में 45 रोबोटिक सर्जरी हुई। इसमें 100 प्रतिशत सफलता दर सामने आई है। डॉक्टरों व मरीजों से बातचीत की गई और फीडबैक लिया गया है। सब इसे सही बता रहे हैं। मरीज बेहतर जिंदगी जी रहे हैं। कहा कि इस वर्ष रोबोटिक सर्जरी नेरचौक मेडिकल कॉलेज में शुरू हो जाएगी। उन्होंने साफ किया कि यह किसी ने मांगा नहीं है, बल्कि सौभाग्य से वह मेडिकल एजुकेशन व वित्त मंत्री भी हैं तो यह चीजें मिल रही हैं। एम्स दिल्ली का जिक्र करते हुए कहा कि एम्स में स्मार्ट लैब आई है। इसमें केवल एक सीरिंज ब्लड सैंपल से 100 टेस्ट का पता चल जाएगा। इस प्रकार की तकनीक हिमाचल के मेडिकल कॉलेज में लाई जाएगी। स्मार्ट मेडिकल डायगनॉज लैब लाने के लिए 75 करोड़ स्वीकृत किए। कहा कि नेरचौक मेडिकल कॉलेज पुराना है। एमआरआई की मशीन तक नहीं है। कहा कि उन्होंने एमआरआई मशीन के लिए 28 करोड़ स्वीकृत किए हैं। यहां दो माह में यह सुविधा मिलेगी। कहा कि नेरचौक मेडिकल कॉलेज की कैथ लैब के लिए 12 करोड़ स्वीकृत किया है। इसके लिए नौ करोड़ रुपये मिल गया है। इस मौके पर उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनी राम शांडिल, धर्मपुर विधायक चंद्रशेखर व अन्य मौजूद रहे। सीएम ने कहा कि जीवन में हमेशा सफलता नहीं मिलती है। कई बार असफल भी होते हैं। असफलता के बाद अपना दिल तोड़कर घर बैठ जाओगे को सफलता कभी कदम नहीं चूमेगी। उन्होंने खुद का उदाहरण दिया कि वह खुद कई बार असफल हुए लक्ष्य तय था और उस दिशा में बढ़े। सोच को लेकर आगे बढ़े और एक दिन सीएम की कुर्सी पर पहुंचा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।