Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Mandi News
›
Mandi Strong protest against smart meters; women and villagers stage a massive demonstration in Matehad panchayat
{"_id":"69788e9d8308479aed0a051e","slug":"video-mandi-strong-protest-against-smart-meters-women-and-villagers-stage-a-massive-demonstration-in-matehad-panchayat-2026-01-27","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mandi: स्मार्ट मीटर के विरोध में हुंकार, मतेहड़ पंचायत में महिलाओं और ग्रामीणों का जोरदार प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi: स्मार्ट मीटर के विरोध में हुंकार, मतेहड़ पंचायत में महिलाओं और ग्रामीणों का जोरदार प्रदर्शन
बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत मतेहड़ में मंगलवार को पंचायत प्रधान प्रमोद चौहान के नेतृत्व में स्थानीय महिला मंडलों और ग्रामीणों ने सरकार व बिजली विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए विशाल जुलूस निकाला और स्पष्ट चेतावनी दी कि वे किसी भी सूरत में पंचायत में स्मार्ट मीटर स्वीकार नहीं करेंगे। पंचायत प्रधान प्रमोद चौहान ने कहा कि स्मार्ट मीटरों को लेकर जनता में भारी डर और भ्रांतियां हैं। उन्होंने तर्क दिया कि जब पुराने मीटर सुचारू रूप से चल रहे हैं, तो तीसरी बार मीटर बदलने का क्या औचित्य है। उन्होंने आरोप लगाया कि किसी निजी कंपनी को फायदा पहुँचाने के लिए जनता पर यह व्यवस्था थोपी जा रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में लोगों के पास साधारण मोबाइल हैं। अगर किसी फंक्शन के दौरान रात को बैलेंस खत्म हो गया,तो गरीब आदमी तुरंत रिचार्ज कहाँ से करेगा? सरकार इन मीटरों को तुरंत बंद करे। महिला मंडल लोअर जोल की प्रधान शशि कुमारी ने कहा कि विभाग ने बिना पंचायत को सूचित किए और बिना ग्रामीणों की सहमति के ट्रांसफार्मर और घरों में मीटर फिट कर दिए, जो सरासर धोखाधड़ी है। उन्होंने कहा कि बिना किसी पूर्व सूचना या मीटिंग के मीटर लगाना गलत है। कई बुजुर्गों के पास मोबाइल तक नहीं है, वे रिचार्ज की तकनीक कैसे समझेंगे। उन्होंने कहा कि आज बिजली पर स्मार्ट मीटर लग रहे हैं, कल पानी पर लगेंगे, जिससे गरीबों का जीना मुहाल हो जाएगा। उन्हें सरकार की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी या फ्री बिजली का लालच नहीं चाहिए। वे नियमानुसार बिल भरने को तैयार हैं, लेकिन उन्हें पुराना मीटर सिस्टम ही वापस चाहिए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।