{"_id":"6900a7aa7c97b8844a018939","slug":"video-state-level-sports-competitions-concluded-at-bal-school-mandi-2025-10-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mandi: बाल स्कूल मंडी में संपन्न हुई राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi: बाल स्कूल मंडी में संपन्न हुई राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं
बाल स्कूल मंडी में जारी अंडर 14 छात्रों की तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न हो गई। प्रतियोगिता में मंडी जिला की टीम ओवरआल चैंपियन रही। राज्य स्तरीय प्रतियोतिगता में टेबल टेनिस, बास्केटबॉल, हैंडबॉल और हॉकी का आयोजन किया गया था। इन स्पर्धाओं में प्रदेश के सभी 12 जिलों से आए 460 खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाए। टेबल टेनिस में मंडी पहले, शिमला दूसरे ओर सोलन जिला तीसरे स्थान पर रहा। बास्केटबॉल में मंडी पहले, हमीरपुर दूसरे और किन्नौर जिला तीसरे स्थान पर रहा। हैंडबॉल में मंडी जिला पहले, सोलन दूसरे और बिलासपुर जिला तीसरे स्थान पर रहा। हॉकी में सोलन पहले, उना दूसरे और सिरमौर जिला तीसरे स्थान पर रहा। अब इन खिलाड़ियों से राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोतिगाओं के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। प्रतियोगिता में समापन समारोह में पहुंचे खेल विभाग के सेवानिवृत सहायक निदेशक राजेश ठाकुर ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में खिलाड़ियों को बेहतरीन सुविधाएं मिल रही हैं। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में शामिल होने वाले खिलाड़ी अब हवाई मार्ग से यात्राएं कर रहे हैं। इससे प्रदेश में खिलाड़ियों और खेलों को प्रोत्साहन मिल रहा है।
बाल स्कूल मंडी की प्रधानाचार्य जय श्री कपूर व जिला शिक्षा उपनिदेशक ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह, शाल व टोपी देकर सम्मानित किया गया। राजेश ठाकुर ने बेहतरीन आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी और कहा कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से ही स्कूली बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है और इससे ही भविष्य के खिलाड़ी तैयार होते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।