{"_id":"69524ed656b42d6ca700422c","slug":"video-bjp-leader-surat-negi-press-conference-held-in-reckong-peo-2025-12-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"Kinnaur: भाजपा नेता सूरत नेगी बोले- डस्टबिन पर मंदिर की फोटो लगाकर कांग्रेस ने किया देव संस्कृति का अपमान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kinnaur: भाजपा नेता सूरत नेगी बोले- डस्टबिन पर मंदिर की फोटो लगाकर कांग्रेस ने किया देव संस्कृति का अपमान
रिकांगपिओ में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा नेता सूरत नेगी ने प्रदेश सरकार और स्थानीय विधायक एवं बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी पर जमकर निशाना साधा। सूरत नेगी ने आरोप लगाया कि रिकांगपिओ में विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) के माध्यम से बांटे गए डस्टबिनों पर कोठी मंदिर के चित्र अंकित किए गए हैं, जो किन्नौर की समृद्ध देव संस्कृति और हिंदू भावनाओं के साथ खिलवाड़ है। सूरत नेगी ने कहा कि साडा के चेयरमैन जगत सिंह नेगी हैं। उनकी ओर से बांटे गए डस्टबिनों पर आराध्य देवी-देवताओं के मंदिर (कोठी) का चित्र लगाया गया है। कांग्रेस के लोग इसे किसी का घर बताकर पल्ला झाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन यह स्पष्ट रूप से मंदिर का चित्र है। डस्टबिन में गंदगी फेंकी जाती है और उस पर मंदिर की तस्वीर लगाना कांग्रेस की सनातन विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और मंत्री जगत सिंह नेगी सोनिया गांधी को खुश करने के लिए हिंदुओं और देव संस्कृति का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री के उस पुराने बयान का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने 97 प्रतिशत हिंदुओं को हराने की बात कही थी। नेगी ने कहा कि किन्नौर की संस्कृति का ताना-बाना देव आस्था पर टिका है और इस तरह का दुस्साहस बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने मंत्री जगत सिंह नेगी से तुरंत सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।