{"_id":"6672aaf6032cdf513104c709","slug":"video-crowd-got-furious-in-nahan-over-cattle-slaughter-case-broke-locks-and-threw-goods-from-two-shops","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : नाहन में मवेशी काटने के मामले में भीड़ उग्र, ताले तोड़कर दो दुकानों से फेंका सामान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : नाहन में मवेशी काटने के मामले में भीड़ उग्र, ताले तोड़कर दो दुकानों से फेंका सामान
जिला मुख्यालय नाहन में बुधवार को भीड़ उग्र हो गई। इस दौरान गुस्साई भीड़ ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी व्यक्ति की दो दुकानों के ताले तोड़कर सामान बाहर फेंक दिया। इसके बाद भी भीड़ का गुस्सा शांत नहीं हुआ और शहर में सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने रोष रैली निकाली और जमकर नारेबाजी की। शहर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए रोष रैली उपायुक्त कार्यालय पहुंची। इस दौरान भीड़ उपायुक्त सिरमौर व पुलिस अधीक्षक सिरमौर से मिलने को लेकर मांग करती रही। कुछ देर तक जब अधिकारी मौके पर नहीं आए तो अधिकारियों के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की गई। जानकारी मिलते ही उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा व पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा बैठक से उठकर कार्यालय के बाहर पहुंचे और भीड़ को शांत किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने लोगों से बात की और कहा कि नियमानुसार मामले में कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि पहले जिला में ऐसे दो मामले सामने आए थे, जिसमें पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया। उन्होंने बताया कि यदि यह मामला नाहन या सिरमौर सीमा के भीतर हुआ है तो कार्रवाई होगी। उन्होंने इस दौरान पुलिस टीम को आरोपी की लोकेशन को लेकर जांच करने के निर्देश भी दिए। बता दें कि बीते दिन शहर में एक कपड़े की दुकान चलाने वाले सहारनपुर निवासी व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर मवेशी काटने को लेकर कुछ फोटो शेयर किए थे। जिसके बाद से शहर में लोगों में रोष पनपा था। हालांकि बताया जा रहा है कि मवेशी काटने की घटना सहारनपुर क्षेत्र की है लेकिन सोशल मीडिया पर शेयर करने के मामले में नाहन में लोगों में रोष है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।