{"_id":"68ef86508c8e87de610bd6c8","slug":"video-sirmour-children-took-out-a-rally-in-bechar-ka-bagh-and-gave-the-message-of-celebrating-green-diwali-2025-10-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sirmour: बेचड़ का बाग में बच्चों ने रैली निकाल कर दिया हरित दिवाली मनाने का संदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour: बेचड़ का बाग में बच्चों ने रैली निकाल कर दिया हरित दिवाली मनाने का संदेश
पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बेचड़ का बाग में बुधवार को स्वच्छ दिवाली हरित दीवाली अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने स्कूल परिसर से बाजार तक रैली निकाली और हरित दिवाली मनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों और समाज में स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और हरित (ग्रीन) दिवाली के प्रति जागरूकता फैलाना रहा। प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पांवटा साहिब प्रधानाचार्य वैज्ञानिक अधिकारी हितेंद्र शर्मा, विद्यालय प्राचार्य ओम प्रकाश पुंडीर और एसएमसी अध्यक्ष लेखराज अत्री ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। हितेंद्र शर्मा ने कहा कि हमें इस बार पटाखों के स्थान पर दीपक, फूलों और प्राकृतिक सजावट से दिवाली मनानी चाहिए। इस अवसर पर आयोजित नारा लेखन प्रतियोगिता में पल्लवी ने पहला, वंशिका ने दूसरा और कृतांजलि ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में सोनाक्षी, दिव्या ठाकुर, नंदिनी, चित्रकला प्रतियोगिता में अर्चिता, आरुषि अत्री, और उर्वशी ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी धर्मेंद्र कुमार, अरुण कालिया और स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।