Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Sirmour News
›
Sirmour District level Independence Day celebrations held at the historic Chaugan grounds Vikramaditya Singh hoisted the flag
{"_id":"689f02e6ff4ab30e990ac262","slug":"video-sirmour-district-level-independence-day-celebrations-held-at-the-historic-chaugan-grounds-vikramaditya-singh-hoisted-the-flag-2025-08-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sirmour: ऐतिहासिक चौगान मैदान में आयोजित हुआ जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह, विक्रमादित्य सिंह ने किया ध्वजारोहण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour: ऐतिहासिक चौगान मैदान में आयोजित हुआ जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह, विक्रमादित्य सिंह ने किया ध्वजारोहण
नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में स्वतंत्रता दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। समारोह में हिमाचल सरकार में लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए तिरंगा फहराया और प्रदेश व देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने हिमाचल निर्माता डॉ. वाईएस परमार की माल रोड पर स्थित प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इसके पश्चात मुख्य अतिथि शहीद स्मारक पहुंचे जहां उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी शहादत को याद किया। निर्धारित समय अनुसार मंत्री ने 11 बजे ऐतिहासिक चौगान मैदान नाहन में ध्वजारोहण किया और परेड का निरीक्षण करने के बाद सलामी ली । अपने संबोधन में उन्होंने देश व प्रदेश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त का दिन सब भारतवासियों के लिए गौरवमई व ऐतिहासिक दिन है उन्होंने कहा लंबे संघर्ष के बाद देश को इसी दिन आजादी मिली थी। उन्होंने भारी बरसात से हो रहे नुकसान को लेकर भी आपदा प्रभावित लोगों को दी जा रही मदद के बारे में जानकारी दी और प्रदेश सरकार की अनेकों जन कल्याणकारी योजनाओं से जनता को अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि बीते वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष भी भारी बरसात से प्रदेश में नुकसान हो रहा है। हिमाचल सरकार आपदा प्रभावित लोगों के साथ खड़ी है उन्हें हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है। इसके पश्चात यहां जिला स्तरीय कार्यक्रम में रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम भी आयोजित हुए। जहां विभिन्न शिक्षण संस्थानों से आए प्रतिभागियों ने देशभक्ति गीतों पर अपनी प्रस्तुतियां दी । मुख्य अतिथि ने इस दौरान समाज सेवा एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को भी पुरस्कृत किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।