Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Una News
›
Una Local people extended their support to Dr Atul Rana of Bangana Hospital submitted a memorandum to the MLA
{"_id":"6860fc2623b636ab0709ea53","slug":"video-una-local-people-extended-their-support-to-dr-atul-rana-of-bangana-hospital-submitted-a-memorandum-to-the-mla-2025-06-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"Una: बंगाणा अस्पताल के डॉ. अतुल राणा के पक्ष में स्थानीय लोगों ने दिया समर्थन, विधायक को सौंपा ज्ञापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una: बंगाणा अस्पताल के डॉ. अतुल राणा के पक्ष में स्थानीय लोगों ने दिया समर्थन, विधायक को सौंपा ज्ञापन
बंगाणा अस्पताल में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अतुल राणा के समर्थन में आज स्थानीय लोगों ने एकजुट होकर विधायक विवेक शर्मा (कुटलैहड़) को एक पत्र सौंपा। पत्र में उन्होंने कहा कि डॉ. राणा एक कुशल व सेवाभावी चिकित्सक हैं, जो क्षेत्र की महिलाओं को बेहतर इलाज उपलब्ध करवा रहे हैं। ज्ञात रहे कि हाल ही में एक व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर डॉ. राणा के खिलाफ एक वीडियो वायरल किया गया था, जिसे लेकर लोगों ने नाराजगी जताई और इसे पूरी तरह निराधार व तथ्यहीन बताया। इस ज्ञापन पर करीब 100 लोगों ने हस्ताक्षर किए, जिनमें प्रमुख रूप से पूनम शर्मा, ज्योति, महिमा ठाकुर सुमन लता अजय ठाकुर अजय धीमान सुशील कुमार हैप्पी सहित कई महिला रोगियों और ग्रामीणों ने कहा कि बंगाणा अस्पताल में स्त्री रोग से संबंधित समस्याओं का इलाज पहले मुश्किल था, लेकिन डॉ. अतुल राणा के आने से इलाज में सुविधा मिली है। लोगों ने मांग की कि इस तरह के नकारात्मक प्रचार को अनदेखा कर डॉक्टर को यथावत सेवा में बनाए रखा जाए। विधायक विवेक शर्मा ने भी सभी लोगों को आश्वस्त किया कि क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे चिकित्सकों को हटाया नहीं जाएगा और बंगाणा अस्पताल में ऑपरेशन थियेटर (OT) की व्यवस्था भी जल्द सुनिश्चित की जाएगी, ताकि लोगों को और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। यह समर्थन स्थानीय लोगों के भरोसे और डॉ. अतुल राणा की सेवाओं की गुणवत्ता को दर्शाता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।