{"_id":"68601e3358e8343d6301d7ae","slug":"video-family-members-protest-for-the-arrest-of-the-murder-accused-2025-06-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"पानीपत: हत्या आरोपियों की दो दिन बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी, परिजनों ने जिला सचिवालय पर किया प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पानीपत: हत्या आरोपियों की दो दिन बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी, परिजनों ने जिला सचिवालय पर किया प्रदर्शन
उझा रोड साईं कॉलोनी में वीरवार रात को 12 वीं के छात्र कन्हैया की हत्या के मामले में थाना चांदनी बाग की पुलिस अब तक हत्यारोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। जिससे गुस्साए परिजनों ने शनिवार को जिला सचिवालय पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। परिजनों ने तुरंत ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। परिजनों का आरोप है कि एक महिला भी हत्या में शामिल है। डीएसपी मुख्यालय ने प्रदर्शन कर रहे परिजनों से बात की। उन्होेंने बताया कि दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
वीरवार रात को करीब साढ़े नौ बजे चांदनीबाग थाना क्षेत्र की उझा रोड स्थित साईं कॉलोनी में 12 वीं के छात्र कन्हैया का हर्ष और उसके साथियों के साथ विवाद हो गया था। कन्हैया के पिता राजपाल का कहना है कि हर्ष ने अपने साथियों के साथ मिलकर कन्हैया पर हमला कर दिया था। सीने में चाकू लगने से उसकी मौत हो गई थी। पिता ने हर्ष समेत पांच युवकों पर हत्या करने के आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया था। लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई।
शनिवार को कन्हैया के माता-पिता के साथ बड़ी संख्या कॉलोनी के लोग जिला सचिवालय पहुंचे। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी न होने के आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद परिजनों ने डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स से मुलाकात की। परिजनों का कहना है कि युवकों के साथ-साथ एक महिला भी हत्या में शामिल हैं। जिस पर डीएसपी ने कहा कि जांच चल रही है। जांच में जो भी दोषी होगा उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।