{"_id":"685fcdae66d9b1be430ab9bb","slug":"video-road-accident-in-ballia-two-bike-riders-died-after-being-hit-by-a-dumper-2025-06-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"बलिया में सड़क हादसा, डंपर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बलिया में सड़क हादसा, डंपर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर
हल्दी थाना क्षेत्र के गायघाट डाक-बंगला के सामने एनएच-31 पर शनिवार की दोपहर डंपर की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार गोपाल राजभर उर्फ सुकर (28) निवासी गायघाट, अशोक राजभर (48) निवासी अकोहली थाना बांसडीह की मौत हो गई। वहीं, रविन्द्र उर्फ रवि (35) का जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। सुरक्षा को लेकर मौके पर पुलिस फोर्स तैनात है।
बलिया-बैरिया मार्ग पर गायघाट स्थित सिंचाई विभाग के डाक-बंगला के सामने मोटरसाइकिल सवार तीन युवक हल्दी की तरफ जा रहे थे। उसी दौरान पीछे से डंपर ने टक्कर मार दी। इसमें गोपाल राजभर और अशोक राजभर की मौके पर मौत हो गई, रविन्द्र उर्फ रवि राजभर गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने पुलिस न एंबुलेंस को फोन कर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेरावाया। हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने इलाज के लिए भर्ती कर लिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने डंपर व बाइक को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया। मृतकों के परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश को देखते हुए मौके पर पुलिस फोर्स तैनात रही। क्षेत्राधिकारी बैरिया मो. फहीम कुरैशी ने कहा कि अज्ञात वान की चपेट में आने से एक बाइक पर सवार तीन युवकों में दो की मौत हो गई, एक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।