शहर के ऐतिहासिक जगदीश मंदिर से शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा निकाली गई। इस अवसर पर पूरे शहर में भगवान जगन्नाथ के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। रथयात्रा से पूर्व रामायण पाठ का विधिवत समापन किया गया।
आजाद चौक स्थित जगदीश मंदिर से भगवान जगन्नाथ को विशेष धार्मिक परंपराओं के अनुसार बाहर लाया गया। परंपरागत वेशभूषा में सजे श्रद्धालुओं ने नंगे पैर रथ को खींचते हुए आस्था प्रकट की। रथयात्रा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः जगदीश चौक पहुंचकर संपन्न हुई। प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। रथयात्रा में नेमा समाज के अध्यक्ष निमेश मेहता, सुबोध मालौत, डॉ. राजेश वसानिया, जिम्मी सर्राफ, संदीप शाह, महेंद्र भाई, राजू भाई सहित बड़ी संख्या में समाजजन और महिलाएं भी शामिल हुईं।
ये भी पढ़ें: झुंझनू में फर्जी रजिस्ट्री गैंग का खुलासा: करोड़ों की जमीनें हड़पने वाले गिरोह पर कसा शिकंजा; मुख्य सरगना फरार
नगर कांग्रेस कमेटी की ओर से श्री राधा वल्लभ मंडल के सान्निध्य में नेमा समाज द्वारा निकाली गई रथयात्रा का विभिन्न स्थानों पर स्वागत किया गया। महालक्ष्मी चौक पर नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र तेली के नेतृत्व में स्वागत द्वार सजाए गए और पुष्पवर्षा कर रथयात्रा का भव्य अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर विमल भट्ट, पूर्व नगर अध्यक्ष रितेश नानी, शैलेन्द्र वोरा, नितेश जैन, विजय जोशी, अनिल जवेरी, निखिलेश श्रीमाल, डॉ. पार्थ त्रिवेदी, दिव्य दीक्षित, अनीता सिसोदिया, विपिन भट्ट और मुन्ना भाई सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।