उत्तराखंड के पौड़ी में बोलेरो गाड़ी के खाई में गिर जाने से आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। देवप्रयाग से 12 किलोमीटर दूर हुए इस सड़क हादसे के तुरंत बाद मौके पर बचाव दल और एंबुलेंस की गाड़ियां पहुंच गईं। स्थानीय लोगों ने भी घायलों को बाहर निकालने में मदद की, सभी घायलों को देवप्रयाग और श्रीनगर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।