Hindi News
›
Video
›
India News
›
Bihar Election 2025: Revanth Reddy's statement given in 2023 became a bone in the throat, PK took aim!
{"_id":"68af76cccf1b786810007180","slug":"bihar-election-2025-revanth-reddy-s-statement-given-in-2023-became-a-bone-in-the-throat-pk-took-aim-2025-08-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bihar Election 2025: रेवंत रेड्डी का 2023 में दिया गया बयान बन गया गले की हड्डी, PK ने साधा निशाना!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Bihar Election 2025: रेवंत रेड्डी का 2023 में दिया गया बयान बन गया गले की हड्डी, PK ने साधा निशाना!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Thu, 28 Aug 2025 02:51 AM IST
Link Copied
बक्सर जिले के राजपुर प्रखंड में जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को कांग्रेस और महागठबंधन पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी बिहार और बिहारियों के स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ कर रही है. किशोर ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और महागठबंधन के नेताओं को घेरते हुए कहा कि हाल ही में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने बिहारियों को अपमानित करते हुए कहा था कि “बिहारियों का DNA मजदूरी करने का है.”
प्रशांत किशोर ने सवाल उठाया कि कांग्रेस यदि सच में बिहार और यहां के लोगों का सम्मान करती है तो फिर ऐसे नेता को मंच पर बैठाकर क्यों प्रचार कर रही है. उन्होंने कहा, “रेवंत रेड्डी के बयान से बिहारियों का अपमान हुआ है. लेकिन कांग्रेस उसे ही मंच पर बिठाकर बिहार में वोट मांग रही है. यह सीधे तौर पर हमारे स्वाभिमान को चोट पहुंचाने जैसा है.”
जन सुराज संस्थापक ने केवल कांग्रेस ही नहीं, बल्कि राजद नेता और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को भी कठघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अगर सच में बिहार के हितैषी होते तो रेवंत रेड्डी को बिहार की धरती पर मंच साझा करने की अनुमति नहीं देते. उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी केवल सत्ता की राजनीति के लिए कांग्रेस के साथ समझौता कर रहे हैं और बिहारियों के आत्मसम्मान को ताक पर रख दिया है.
किशोर ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके प्रमुख एम.के. स्टालिन की भी आलोचना की. उन्होंने कहा, “आज स्टालिन बिहार आए हैं और कांग्रेस के साथ मिलकर वोट मांग रहे हैं. लेकिन यही तमिलनाडु है जहां कुछ महीने पहले बिहार के बच्चों को पीट-पीटकर मारा गया. उस वक्त स्टालिन कहां थे? उन्होंने तब एक शब्द तक नहीं बोला. आज जब चुनाव है तो वही नेता बिहार की धरती पर स्वागत पा रहे हैं. यह कांग्रेस और महागठबंधन का असली चेहरा दिखाता है.”
प्रशांत किशोर ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों का असली चरित्र सामने आ चुका है. उन्होंने आरोप लगाया कि ये दल केवल वोट की राजनीति करते हैं और बिहारियों की भावनाओं से खिलवाड़ करने में इन्हें कोई हिचक नहीं होती. किशोर ने बिहारवासियों से अपील की कि वे अपने स्वाभिमान और सम्मान के लिए ऐसे नेताओं को सबक सिखाएं.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।