Hindi News
›
Video
›
India News
›
Bihar Election 2025: Tejashwi called Nitish 'Bhishma Pitamah of corruption', got this answer
{"_id":"68c338c4960be4f20f068b35","slug":"bihar-election-2025-tejashwi-called-nitish-bhishma-pitamah-of-corruption-got-this-answer-2025-09-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bihar Election 2025: तेजस्वी ने नीतीश को बताया 'भ्रष्टाचार का भीष्म पितामह', मिला ये जवाब","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Bihar Election 2025: तेजस्वी ने नीतीश को बताया 'भ्रष्टाचार का भीष्म पितामह', मिला ये जवाब
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Fri, 12 Sep 2025 02:31 AM IST
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भ्रष्टाचार का भीष्म पितामह बताया. उसके बाद बिहार का सियासी पारा अचानक हाई हो गया. क्योंकि उनके विरोधियों ने फिर तेजस्वी यादव को निशाने पर ले लिया है. दरअसल जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने गुरुवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर करारा हमला किया. पश्चिम चंपारण में पीके ने कहा कि अगर नीतीश कुमार अपराध और भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह हैं तो तेजस्वी यादव दुर्योधन हैं. तेजस्वी यादव और लालू यादव ने ही तो इस राज्य में अपराध और भ्रष्टाचार को समाज का भाग बनाया, 15 साल बिहार को गर्त में पहुंचाया. प्रशांत किशोर ने कहा, "बिहार की एक-एक जनता जानती है कि इनसे ज्यादा भ्रष्ट और आपराधिक प्रवृत्ति वाले कोई और नेता बिहार में नहीं आए... 15 साल में इनके मां-बाबू जी के राज में बिहार गर्त में गया. तीन साल जब ये उपमुख्यमंत्री रहे तो इन्होंने कुछ नहीं किया बल्कि और उसको खराब ही किया है. तेजस्वी यादव का अपराध और भ्रष्टाचार पर बोलना ऐसा है जैसे शेर लोगों को शाकाहारी होने की शिक्षा दे."
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "तेजस्वी यादव अपने पिता की याद आती है। जो लालू यादव के राज में होता था... नीतीश कुमार सरकार में आज तक न भ्रष्टाचार का आरोप लगा और न नौकर के बदले ज़मीन लेने का आरोप लगा। तेजस्वी यादव चाहते हैं कि झूठ बोलकर सच को छुपा दें। लालू यादव के राज में जो जंगलराज था, उसे ये छुपा नहीं सकते।"
दूसरी ओर प्रशांत किशोर ने बिहार बदलाव यात्रा के क्रम में गुरुवार को गोपालगंज का भी दौरा किया. सबेया एयरपोर्ट मैदान में आयोजित जनसभा को उन्होंने संबोधित किया. इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बात की. पीके ने राहुल गांधी के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें उन्होंने कहा है कि प्रशांत किशोर उनके फोकस में नहीं हैं. इस पर पीके ने कहा कि राहुल गांधी बहुत बड़े आदमी हैं, उनके फोकस में बिहार का युवा नहीं, बल्कि देश और मोदी हैं. प्रशांत किशोर ने कहा कि हम लोगों को बिहार से मतलब है. राहुल गांधी प्रधानमंत्री के परिवार से हैं, प्रधानमंत्री के बेटे हैं. उनके फोकस में प्रशांत किशोर या बिहार कैसे आएगा! उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को बिहार के युवाओं से मतलब नहीं है. उनको लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव से मतलब है, लेकिन प्रशांत किशोर को बिहार के युवाओं से मतलब है. बता दें कि प्रशांत किशोर का गुरुवार को गोपालगंज के अलावा पश्चिम चंपारण में 'बिहार बदलाव यात्रा' का कार्यक्रम था.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।