Hindi News
›
Video
›
India News
›
Bihar's SIR Controversy: Supreme Court's decision on SIR, Tejashwi Yadav expressed happiness
{"_id":"68c34b3f137c46e7510ccca3","slug":"bihar-s-sir-controversy-supreme-court-s-decision-on-sir-tejashwi-yadav-expressed-happiness-2025-09-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bihars SIR Controversy: एसआईआर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, तेजस्वी यादव ने जताई खुशी","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Bihars SIR Controversy: एसआईआर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, तेजस्वी यादव ने जताई खुशी
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Fri, 12 Sep 2025 03:50 AM IST
बिहार में एसआईआर को लेकर चल रहे विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है. कोर्ट के फैसले के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने इसे अपनी पार्टी की बड़ी जीत बताया है. उनके अनुसार, अब आधार कार्ड को मतदाता पहचान पत्र के रूप में इस्तेमाल किया जा सकेगा, जिससे फर्जी मतदान में कमी आएगी. तेजस्वी यादव ने कहा कि यह फैसला चुनाव प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी बनाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव आयोग के दावे कि फर्जी मतदान से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, को इस फैसले से खारिज किया जा सकता है. इससे पहले, राजद ने एसआईआर प्रक्रिया में अनियमितताओं का विरोध किया था, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को फटकार भी लगाई थी.
तेजस्वी यादव ने उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सेहत को लेकर गंभीर संदेह है. उन्होंने सवाल किया कि क्या वाकई वे बीमार हैं या फिर उन्हें बीमार दिखाया जा रहा है. तेजस्वी ने कहा कि सदन चलाने के बाद धनखड़ का कोई अता-पता नहीं मिलता, न ही कोई स्वास्थ्य बुलेटिन जारी हो रहा है. उन्होंने इसे हाउस अरेस्ट की साजिश करार दिया और इस पूरे मामले में पारदर्शिता की मांग की.
तेजस्वी ने अपनी पार्टी के सामाजिक अभियान का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि आरजेडी कार्यकर्ता जोर-शोर से माई-बहिन मान योजना के तहत फॉर्म भरवा रहे हैं. साथ ही युवाओं के लिए नौकरी से संबंधित अवसर उपलब्ध कराने हेतु युवा संवाद फॉर्म भी भरे जा रहे हैं. तेजस्वी ने भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार बनने पर इन योजनाओं को पूरी तरह लागू किया जाएगा.
तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रशासन की ओर से डराया-धमकाया जा रहा है और गिरफ्तार तक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब बीजेपी के नेता इस तरह के फॉर्म भरवाते हैं तो कोई आपत्ति नहीं होती, लेकिन जब आरजेडी ऐसा करती है तो इसे रोका जाता है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने यह रवैया जारी रखा तो अधिकारियों को कोर्ट तक घसीटा जाएगा.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।