Hindi News
›
Video
›
India News
›
Diwali Bonus Gift: Free cylinders for Ujjwala beneficiaries, gifts for Shikshamitras too. UP News | CM Yogi
{"_id":"68ef394afcedabca420e78b9","slug":"diwali-bonus-gift-free-cylinders-for-ujjwala-beneficiaries-gifts-for-shikshamitras-too-up-news-cm-yogi-2025-10-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"उज्जवला लाभार्थियों को मुफ्त सिलेंडर, शिक्षामित्रों को भी तोहफा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
उज्जवला लाभार्थियों को मुफ्त सिलेंडर, शिक्षामित्रों को भी तोहफा
अमर उजाला डिजिटल डॉट कॉम Published by: आदर्श Updated Wed, 15 Oct 2025 11:33 AM IST
दीपावली से पहले उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने महिलाओं और शिक्षामित्रों को बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को लोकभवन सभागार में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में उज्ज्वला योजना के तहत पात्र महिलाओं को मुफ्त एलपीजी सिलेंडर रिफिल का उपहार देंगे। इस योजना से लाखों महिलाओं के घर की रसोई में फिर से चूल्हा जलेगा और परिवारों में त्योहार की रौनक बढ़ेगी।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत वर्ष 2016 में हुई थी। इसका उद्देश्य ग्रामीण भारत की महिलाओं को धुएं रहित रसोई का वातावरण देना और उनके स्वास्थ्य की रक्षा करना था। प्रदेश में अब तक 1.86 करोड़ परिवारों को उज्ज्वला कनेक्शन उपलब्ध कराया जा चुका है। यह योजना न केवल महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए बल्कि उनके सम्मान और आत्मनिर्भरता के लिए भी एक क्रांतिकारी कदम साबित हुई है।
राज्य सरकार ने इस वर्ष प्रति लाभार्थी दो मुफ्त एलपीजी रिफिल देने का फैसला किया है। योजना का क्रियान्वयन वित्तीय वर्ष 2025-26 में दो चरणों में किया जाएगा।
• पहला चरण: अक्टूबर 2025 से दिसंबर 2025 तक
• दूसरा चरण: जनवरी 2026 से मार्च 2026 तक
इस योजना पर कुल 1500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। पहले चरण में केवल आधार प्रमाणित लाभार्थियों को यह सुविधा दी जाएगी। अब तक राज्य में 1.23 करोड़ उज्ज्वला लाभार्थियों का आधार सत्यापन पूरा हो चुका है, जिन्हें पहले चरण में मुफ्त रिफिल का फायदा मिलेगा।
योजना के वितरण के लिए तीनों तेल कंपनियां – इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम मिलकर काम कर रही हैं। सरकार ने वितरण में किसी प्रकार की देरी न हो, इसके लिए कंपनियों को 346.34 करोड़ रुपये की अग्रिम राशि जारी कर दी है।
ग्रामीण इलाकों की महिलाओं के लिए यह योजना किसी वरदान से कम नहीं। उज्ज्वला योजना ने उन परिवारों में राहत दी है, जो पहले लकड़ी या गोबर के उपले जलाकर खाना बनाते थे। अब मुफ्त रिफिल मिलने से इन परिवारों को दोहरी राहत मिलेगी – एक तरफ गैस के खर्च से छुटकारा, दूसरी तरफ स्वच्छ रसोई का वातावरण।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि “गरीब, ग्रामीण और मातृशक्ति के सम्मान की रक्षा हमारी सरकार की प्राथमिकता है। हर घर में धुएं की जगह दीप जले, यही हमारी कामना है।”
महिलाओं के साथ-साथ अब प्रदेश के 1.30 लाख शिक्षामित्रों की दीपावली भी खुशियों से भरी होगी। बेसिक शिक्षा विभाग ने इनके सितंबर माह के मानदेय के लिए 129 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी कर दी है। अगले दो दिनों में यह राशि शिक्षामित्रों के खातों में पहुंच जाएगी।
प्रदेश के 4.50 लाख से अधिक नियमित शिक्षकों को पहले ही वेतन मिल चुका है, लेकिन शिक्षामित्रों का मानदेय अटका हुआ था। इस कारण कई जिलों में उन्होंने समय से भुगतान की मांग उठाई थी। अब राज्य परियोजना निदेशक मोनिका रानी की ओर से निर्देश जारी करते हुए सभी बीएसए (जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी) को आदेश दिया गया है कि केवल पात्र शिक्षामित्रों को ही भुगतान किया जाए और इसकी रिपोर्ट निदेशालय को भेजी जाए।
एक ओर सरकार की उज्ज्वला पहल से लाखों परिवारों की रसोई में फिर से उजाला लौटेगा, तो दूसरी ओर शिक्षामित्रों के खातों में पहुंची धनराशि उनके त्योहार को और भी सुखद बना देगी। योगी सरकार का यह दोहरा कदम सामाजिक और आर्थिक दोनों मोर्चों पर राहत देने वाला है।
आने वाले दिनों में जैसे-जैसे योजना के दूसरे चरण की शुरुआत होगी, वैसे-वैसे ग्रामीण इलाकों में “मुफ्त गैस सिलेंडर” और “समय पर मानदेय” की चर्चा हर घर में गूंजेगी क्योंकि यह सिर्फ सरकारी योजना नहीं, बल्कि जनता के जीवन में खुशियों का उत्सव है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।