Hindi News
›
Video
›
India News
›
Ganesh Chaturthi 2025: Ganpati made on the theme of Operation Sindoor in Assam-Telangana has captivated the he
{"_id":"68af889b82a1bf2e60012904","slug":"ganesh-chaturthi-2025-ganpati-made-on-the-theme-of-operation-sindoor-in-assam-telangana-has-captivated-the-he-2025-08-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"Ganesh Chaturthi 2025: असम-तेलंगाना में ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर बने गणपति ने मोहा भक्तों का मन!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Ganesh Chaturthi 2025: असम-तेलंगाना में ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर बने गणपति ने मोहा भक्तों का मन!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Thu, 28 Aug 2025 04:07 AM IST
Link Copied
हैदराबाद के उप्पुगुडा इलाके में इस साल गणेश चतुर्थी पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम पर आधारित एक विशेष गणेश प्रतिमा स्थापित की गई है. इस प्रतिमा में भगवान गणेश के साथ उनका वाहन मूषक यानी चूहा भी बंदूकों से लैस दिखाया गया है जो एक अद्वितीय दृश्य प्रस्तुत करता है. श्री मल्लिकार्जुन नगर युवा कल्याण संघ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों द्वारा तैयार की गई इस प्रतिमा की लागत लगभग 6 लाख रुपये आई है. प्रतिमा में ब्रह्मोस मिसाइल, एस-400 राइफल और सेना के मॉडल जैसे तत्व शामिल हैं जो भारत की सैन्य शक्ति को दर्शाते हैं.
संघ के एक आयोजक श्रीकांत ने बताया कि इस थीम को भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता और दृढ़ संकल्प को श्रद्धांजलि देने के लिए चुना गया है. प्रतिमा के साथ ही, भारत के सैन्य इतिहास की प्रमुख घटनाओं जैसे 1947 और 1965 के भारत पाक युद्ध, 1971 का बांग्लादेश मुक्ति संग्राम, 1999 का कारगिल युद्ध, 2016 के उरी हमले, 2019 के पुलवामा हमले और हालिया ऑपरेशन सिंदूर 2025 को पोस्टरों के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा.
श्रीकांत ने कहा हमने ऑपरेशन सिंदूर की थीम इसलिए चुनी क्योंकि यह पूरी दुनिया को नारी शक्ति का परिचय देता है. सिर्फ दो महिलाएं पाकिस्तान को मात्र 45 मिनट में समाप्त करने के लिए तैयार थीं. यह देखकर हम सभी प्रेरित हुए. इस प्रतिमा को तैयार करने में कलाकारों को 50 से 55 दिन लगे और लगभग 10 लोगों ने दिन रात मेहनत कर इसे पूरा किया. उन्होंने यह भी बताया कि नवरात्रि के दौरान एक 20 मिनट की एआई-जनित लघु फिल्म भी तैयार की जा रही है, जिसमें भारतीय सेना की वीरता और ऑपरेशन सिंदूर की कहानी दिखाई जाएगी. यह संघ लगातार 49 वर्षों से गणेशोत्सव का आयोजन कर रहा है, पिछले साल जहां थीम चंद्रयान थी वहीं इस बार ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को चुना गया है.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।