अयोध्या की जमीन पर दशरथ भवन सैलानियों और श्रद्धालुओं की आस्था का एक और केंद्र है। दशरथ भवन के बारे में ऐतिहासिक रूप से यह कहानी प्रचलित है कि यहां प्रभु श्री राम अपने भाइयों के साथ रहते और खेलते थे। इस भवन के विषय में कहा जाता है कि राजा दशरथ ने इसे अपने बच्चों के खेलने के लिए बनवाया था और उनके पैरों में धूल न लगे इसके लिए महल में मढ़ियां बिछाई गई थी।
Next Article
Followed