Hindi News
›
Video
›
India News
›
India-Russia Summit: Putin's entry into India today! Major agreement on nuclear policy! | World
{"_id":"69310328abc81222b40f69b4","slug":"india-russia-summit-putin-s-entry-into-india-today-major-agreement-on-nuclear-policy-world-2025-12-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"India-Russia Summit: भारत में आज पुतिन की एंट्री! न्यूक्लियर पॉलिसी पर बड़ा करार! | World | Putin India Visit","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
India-Russia Summit: भारत में आज पुतिन की एंट्री! न्यूक्लियर पॉलिसी पर बड़ा करार! | World | Putin India Visit
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: तन्मय बरनवाल Updated Thu, 04 Dec 2025 09:12 AM IST
Link Copied
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज भारत के दो दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे हैं। दुनिया की बदलती भू-राजनीति, अमेरिका–रूस तनाव और वैश्विक सुरक्षा चुनौतियों के बीच यह यात्रा बेहद अहम मानी जा रही है। ........... ये यात्रा ऐसे समय में और अहम है जब भारत अपने रणनीतिक साझेदारों के साथ संतुलन बनाने की कोशिश कर रहा है, रूस का यह उच्चस्तरीय दौरा कई संदेश दे रहा है। राष्ट्रपति पुतिन के भारत आने से ठीक पहले रूस की कैबिनेट ने एक अहम समझौते को मंजूरी दी है, जो नागरिक परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग को नई दिशा देगा। इस एमओयू पर पुतिन की यात्रा के दौरान हस्ताक्षर किए जाएंगे। यह समझौता उन प्रयासों का हिस्सा है जिनके तहत भारत और रूस बड़े परमाणु रिएक्टरों के साथ-साथ छोटे मॉड्यूलर रिएक्टरों (एसएमआर) पर भी सहयोग बढ़ाना चाहते हैं। सूत्रों के अनुसार, यह चर्चा प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन के बीच होने वाली शिखर वार्ता का एक प्रमुख एजेंडा होगा। बता दे की शुक्रवार को राष्ट्रपति पुतिन व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की शिखर बातचीत होगी। पुतिन के दौरे से ठीक पहले रूस की कैबिनेट ने भारत के साथ नागरिक परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए अहम समझौते (एमओयू) को मंजूरी दे दी है। इस एमओयू पर राष्ट्रपति पुतिन की यात्रा के दौरान हस्ताक्षर किए जाएंगे। सूत्रों ने बताया, दोनों नेताओं के बीच शिखर वार्ता में रक्षा संबंध मजबूत करने, द्विपक्षीय व्यापार को बाहरी दबाव से बचाने और छोटे परमाणु रिएक्टरों के मामले में सहयोग के मुद्दे उठेंगे। रूसी मीडिया के अनुसार, तमिलनाडु के कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र में कई रिएक्टर बना रही रूस की परमाणु कंपनी रोसटॉम को भारत की संबंधित एजेंसियों के साथ इस समझौते पर हस्ताक्षर करने की अनुमति दी गई है। रूसी राष्ट्रपति के कार्यालय क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने बताया कि रोसटॉम के सीईओ अलेक्सी लिगाचेव दिल्ली में शिखर वार्ता में कई नए प्रस्ताव पेश करेंगे। इनमें छोटे मॉड्यूलर रिएक्टर (एसएमआर) बनाने संबंधी सहयोग भी शामिल है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।