{"_id":"6930ecd769fa8ce77e09e0ea","slug":"azam-khan-and-abdullah-refuse-to-meet-families-in-rampur-jail-2025-12-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: जेल में मिलने पहुंचा परिवार... आजम खां और अब्दुल्ला ने मुलाकात से किया इनकार; कारागार प्रशासन भी चुप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: जेल में मिलने पहुंचा परिवार... आजम खां और अब्दुल्ला ने मुलाकात से किया इनकार; कारागार प्रशासन भी चुप
अमर उजाला नेटवर्क, रामपुर
Published by: शाहरुख खान
Updated Thu, 04 Dec 2025 10:24 AM IST
सार
रामपुर जेल में बंद सपा नेता आजम खां और अब्दुल्ला आजम से मिलने के लिए बुधवार को परिवार पहुंचा। लेकिन दोनों ने परिवार से मुलाकात करने से इनकार कर दिया। इस मामले में कारागार प्रशासन ने भी चुप्पी साध रखी है।
विज्ञापन
आजम खां और अब्दुल्ला आजम(फाइल फोटो)
- फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
विस्तार
दो पैन कार्ड मामले में रामपुर जेल में बंद सपा नेता आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम से मिलने के लिए उनके परिवार के सदस्य जेल पहुंचे, लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हो सकी। बताते हैं कि दोनों ने परिवार के सदस्यों से मिलने से इनकार कर दिया है।
जेल प्रशासन ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है। दो पैन कार्ड मामले में सपा नेता आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खां को पिछले दिनों सात साल की सजा सुनाई गई थी। दोनों ही जेल में हैं। जेल में मिलने के लिए तमाम लोग हर रोज पहुंच रहे हैं, लेकिन मुलाकात नहीं हो पा रही है।
बुधवार को दोनों से मुलाकात करने के लिए आजम खां की पत्नी डॉ. तजीन फात्मा, बड़े बेटे अदीब आजम और बहन निखहत रामपुर जेल पहुंचीं, जहां उनकी मुलाकात के लिए अर्जी लगाई।
जेल सूत्रों के मुताबिक, आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम ने परिवार से मिलने से इनकार कर दिया, जिसके बाद तीनों वापस लौट आए हैं।
Trending Videos
जेल प्रशासन ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है। दो पैन कार्ड मामले में सपा नेता आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खां को पिछले दिनों सात साल की सजा सुनाई गई थी। दोनों ही जेल में हैं। जेल में मिलने के लिए तमाम लोग हर रोज पहुंच रहे हैं, लेकिन मुलाकात नहीं हो पा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बुधवार को दोनों से मुलाकात करने के लिए आजम खां की पत्नी डॉ. तजीन फात्मा, बड़े बेटे अदीब आजम और बहन निखहत रामपुर जेल पहुंचीं, जहां उनकी मुलाकात के लिए अर्जी लगाई।
जेल सूत्रों के मुताबिक, आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम ने परिवार से मिलने से इनकार कर दिया, जिसके बाद तीनों वापस लौट आए हैं।
आजम के मामले में नहीं हो सकी सुनवाई
सपा नेता आजम खां के खिलाफ दर्ज फांसीघर की जमीन कब्जाने के मामले में भी कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी। अब इस मामले की सुनवाई 23 दिसंबर को होगी। गंज थाने में सपा नेता आजम खां के खिलाफ फांसीघर की जमीन कब्जाने का मामला दर्ज किया गया था।
सपा नेता आजम खां के खिलाफ दर्ज फांसीघर की जमीन कब्जाने के मामले में भी कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी। अब इस मामले की सुनवाई 23 दिसंबर को होगी। गंज थाने में सपा नेता आजम खां के खिलाफ फांसीघर की जमीन कब्जाने का मामला दर्ज किया गया था।
इस मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही है। बुधवार को सुनव सुनवाई होनी थी, लेकिन सुनवाई नहीं हो सकी। अब इस मामले की सुनवाई 23 दिसंबर को होगी।
अब्दुल्ला के केस में कोर्ट नहीं पहुंचा गवाह
दो पैन कार्ड मामले में सजा काट रहे पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के खिलाफ दर्ज वोटरों को धमकाने के मामले में सुनवाई नहीं हो सकी। गंज थाने में दर्ज इस मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई चल रही है।
दो पैन कार्ड मामले में सजा काट रहे पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम के खिलाफ दर्ज वोटरों को धमकाने के मामले में सुनवाई नहीं हो सकी। गंज थाने में दर्ज इस मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई चल रही है।
बुधवार को इस मामले की सुनवाई होनी थी, लेकिन गवाह नहीं पहुंचा, जिस पर इस मामले की सुनवाई नहीं हो सकी। अब इस मामले की सुनवाई 23 दिसंबर को होगी।