{"_id":"69305eab8ebcbc3f090c1ff0","slug":"amroha-uncle-nephew-bike-riders-died-after-being-hit-by-a-truck-on-the-highway-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha: हाईवे पर ट्रक की टक्कर से बाइक राइडर्स चाचा-भतीजे की माैत, गुरुग्राम से लखीमपुर खीरी जा रहे थे दोनों","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha: हाईवे पर ट्रक की टक्कर से बाइक राइडर्स चाचा-भतीजे की माैत, गुरुग्राम से लखीमपुर खीरी जा रहे थे दोनों
संवाद न्यूज एजेंसी, गजरौला (अमरोहा)
Published by: विमल शर्मा
Updated Wed, 03 Dec 2025 09:31 PM IST
सार
गजरौला हाईवे पर हुए हादसे में चाचा-भतीजे की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी सूचना घरवालों को दे दी है। इससे पहले उन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया था। दोनों लखीमपुर खीरी के रहने वाले थे।
विज्ञापन
गजरौला हाईवे पर सड़क हादसे के बाद जुटे लोग
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
हाईवे पर बुधवार शाम सवा सात बजे ट्रक की टक्कर से लखीपुर खीरी के सोना निवासी दीपक (30) और उनके भतीजे नितिन (21) की माैत हो गई। दोनों चाचा-भतीजे हरियाणा के गुरुग्राम में बाइक राइडर्स थे और दिल्ली से दोनों बाइक से लखीमपुर जा रहे थे।
Trending Videos
लखीमपुर खीरी के धीरा थाना क्षेत्र के गांव सोना खुर्द निवासी दीपक और उनका भतीजा नितिन हरियाणा के गुरुग्राम में बाइक राइडर्स का काम करते थे। वह बुधवार शाम बाइक से घर जा रहे थे। हाईवे पर चौपला चौकी क्षेत्र में पहुंचे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस दौरान अचानक आए ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दीपक व नितिन की मौके पर मौत हो गई। उनके शव भी क्षतविक्षत हो गए।
हादसे की सूचना पाकर एक निजी अस्पताल की एंबुलेंस मौके पर गई। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी माैत हो चुकी थी। उनकी जेब में मिले मोबाइलों से दोनों की पहचान हुई। पुलिस ने सूचना परिजनों को देकर दोनों के शव सीधे मोर्चरी भिजवा दिए।
इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि हादसे में लखीमपुर खीरी के दो युवकों की मौत का मामला सामने आया है। शव मोर्चरी पर रखवा दिए गए हैं।