{"_id":"6930625e931f28c0980f7f2d","slug":"amroha-after-quarrel-husband-called-and-jumped-into-canal-wife-also-jumped-young-man-died-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha: झगड़े के बाद फोन कर पति ने नहर में लगाई छलांग, पीछे से आई पत्नी भी कूदी, युवक की मौत से कोहराम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha: झगड़े के बाद फोन कर पति ने नहर में लगाई छलांग, पीछे से आई पत्नी भी कूदी, युवक की मौत से कोहराम
संवाद न्यूज एजेंसी मंडी धनौरा (अमरोहा)
Published by: विमल शर्मा
Updated Wed, 03 Dec 2025 09:46 PM IST
सार
अमरोह के मंडी धनौरा में पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। इसके बाद पति ने नहर में छलांग लगा दी। इसे देख पत्नी भी कूद गई। लोगों ने उसे बचा लिया लेकिन युवक की मौत हो गई।
विज्ञापन
सूरज शर्मा
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
मंडी धनौरा में पत्नी से हुए झगड़े के बाद कंप्यूटर ऑपरेटर सूरज शर्मा (40) ने पत्नी को फोन कर बुधवार दोपहर तीन बजे मध्य गंगा नहर में छलांग लगाकर जान दे दी। इसकी जानकारी पर पीछे से पहुंची उसकी पत्नी प्रियंका भी नहर में कूद गई। गांव के गोताखोरों ने उसे बचा लिया।
Trending Videos
शाम करीब पांच बजे गोताखोरों ने सूरज का शव नदी से तलाश् कर लिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नगर के मोहल्ला महादेव निवासी रघुनंदन प्रसाद शर्मा टेलीफोन विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं। उनका पुत्र सूरज निजी फर्म में कंप्यूटर ऑपरेटर था।
विज्ञापन
विज्ञापन
बुधवार को सूरज का पत्नी प्रियंका से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। दोपहर तीन बजे सूरज घर से निकला और पास के ही गांव डींगरा के पास बह रही मध्य गंगा नहर पर पहुंचा। यहां उसने पत्नी को फोन कर कहा कि वह नहर में कूदकर जान दे रहा है।
प्रियंका ने इसकी जानकारी परिजनों को दी और स्वयं भी नहर पर पहुंच गई। पत्नी और परिजनों को आता देख सूरज ने नहर में छलांग लगा दी। यह देखकर परिजनों में चीखपुकार मच गई। इसी दाैरान प्रियंका भी नहर में कूद गई। प्रियंका को तो गांव के गोताखोरों ने बचा लिया लेनिक सूरज गहरे पानी में डूब गया।
जानकारी पर पुलिस भी माैके पर पहुंच गई। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शाम पांच बजे सूरज का शव नहर से बरामद कर लिया। प्रभारी निरीक्षक बालेंद्र कुमार ने बताया कि परिजनों के अनुरोध पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।