सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Moradabad News ›   Up Crime News Women Killed Woman Gets Husband Murdered by Lover in moradabad

यूपी में एक और पति का कत्ल: 'जैसा चल रहा है चलने दो, वरना...', पत्नी ने देवर से कराई हत्या; मिस कॉल से खुलासा

अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद Published by: शाहरुख खान Updated Wed, 03 Dec 2025 03:31 PM IST
सार

यूपी में एक और पति मारा गया है। पत्नी ने प्रेमी देवर के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी पत्नी फरार है, उसकी तलाश की जा रही है।

विज्ञापन
Up Crime News Women Killed Woman Gets Husband Murdered by Lover in moradabad
moradabad murder - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा के नया गांव बहादुर नगर निवासी स्कूल बस चालक रूपेंद्र सिंह चौहान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस की जांच में सामने आया है कि पत्नी अंशु ने अपने प्रेमी चचेरे देवर बीएससी के छात्र नवनीत से मिलकर वारदात की साजिश रची। 
Trending Videos


सोमवार की रात आरोपी नवनीत वारदात को अंजाम देकर घर में जाकर सो गया। पुलिस ने चालक के पिता की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी नवनीत को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी पत्नी की तलाश कर रही है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ठाकुरद्वारा के नया गांव बहादुर नगर निवासी योगेंद्र सिंह ने पुलिस बताया कि उनके बेटे रूपेंद्र सिंह चौहान ( 35) की शादी करीब सात साल पहले क्षेत्र के लौंगी खुर्द निवासी नरेश सिंह की बेटी अंशु के साथ हुई थी। उसके दो बच्चे हैं। पिता का दावा है कि उसके भाई के बेटे नवनीत के अंशु से संबंध थे। 
 

रूपेंद्र सिंह ने विरोध किया तो नवनीत ने उससे कहा कि जैसा चल रहा है वैसा चलने दो, वरना जान से हाथ धो बैठोगे। इसे लेकर गांव में कई बार पंचायत भी हुई। पंचायत में दोनों को समझाया गया लेकिन नहीं माने। 29 नवंबर को भी विवाद हुआ था। 
 

नवनीत और अंशु ने हत्या की साजिश की
आरोप है कि नवनीत ने रूपेंद्र को गोली मारने की धमकी दी थी। पुलिस का कहना है कि नवनीत और अंशु ने हत्या की साजिश की। इस साजिश के तहत ही दो दिन पहले अंशु अपने बच्चों को लेकर मायके लौंगी खुर्द चली गई थी। उसे रूपेंद्र ही छोड़ने गया था। 

 

सो रहे रूपेंद्र के सिर में गोली मारी
इसके बाद रूपेंद्र सिंह घर आ गया। उसके पिता योगेंद्र सिंह पत्नी के साथ दूसरे घर में रहते हैं। सोमवार की रात करीब 10:30 बजे आरोपी नवनीत रूपेंद्र सिंह के घर पर पहुंच गया और सो रहे रूपेंद्र के सिर में गोली मार दी। मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे रूपेंद्र अपने घर में मृत पाया गया तो घटना की जानकारी हो पाई।

 

कोतवाली प्रभारी मनोज परमार, सीओ आशीष प्रताप सिंह, एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और फोरेंसिक टीम भी बुला ली। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी नवनीत को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अंशु चौहान को भी गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। अंशु और नवनीत के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

पुलिस ने कुछ घंटे में ही कर दिया हत्याकांड का खुलासा
कोतवाली पुलिस नया गांव बहादुर नगर में हुई रूपेंद्र सिंह की हत्या के खुलासे और आरोपियों तक पहुंच गई। मंगलवार सुबह 8:00 बजे पुलिस सूचना मिली थी। इस पर कोतवाली प्रभारी मनोज परमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए थे। लगातार छह घंटे तक उन्होंने हत्याकांड के खुलासे के लिए प्रयास किए। 
 

इसके बाद उन्हें सफलता भी मिल गई। शक के दायरे में आए नवनीत के मोबाइल पर अंशु की मिस कॉल मिलने पर खुलासे में अहम सहायता मिली। रूपेंद्र सिंह की मौत से उनके दो बच्चों के सिर से पिता का साया छिन गया है।
 

रूपेंद्र सिंह की मौत से परिवार में गम का माहौल
ठाकुरद्वारा। नयागांव बहादुर नगर के रूपेंद्र सिंह की मौत के बाद परिवार में गम का माहौल है। रूपेंद्र सिंह की मां की मौत हो गई थी। जिस पर उसके पिता योगेंद्र सिंह ने दूसरी शादी की थी और वह अपनी दूसरी पत्नी के साथ अलग घर में रहते हैं। रूपेंद्र की मौत के बाद उनके पिता सौतेली मां, बहन और परिवार के लोगों का रोते हुए बुरा हाल था।
 

नवनीत के मोबाइल पर सुबह चार बजे की मिली मिस कॉल
रूपेंद्र सुबह उठकर स्कूल बस चलाने जाता था लेकिन मंगलवार को वह आठ बजे तक नहीं जागा तो उसके पिता घर पहुंच गए। उन्होंने देखा कि बेटा मृत पड़ा है। शुरुआत में मामला आत्महत्या का लगा लेकिन पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंची तो  315 बोर के तमंचे की गोली का खोखा मिला, जबकि तमंचा गायब था। घटना की विस्तार से जांच की गई। 

परिजनों से पूछताछ की फिर पुलिस ने नवनीत का मोबाइल चेक किया तो उसमें मंगलवार सुबह 4:00 बजे अंशु की मिस कॉल थी। पुलिस का कहना है कि अंशु ने इस दौरान आने वाली सभी कॉल अपने मोबाइल से डिलीट कर दीं। पुलिस ने नवनीत कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपने घर से जमीन खोद कर तमंचा बरामद करा दिया है। घटना स्थल की जांच डॉग स्क्वायड की टीम और फोरेंसिक टीम ने भी की।

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed