{"_id":"693120a9255fdd4a99014439","slug":"rampur-fire-breaks-out-in-hotel-near-uttarakhand-border-40-people-evacuated-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur: उत्तराखंड की सीमा से सटे होटल में लगी आग, स्टाफ व लोगों में अफरा तफरी, 40 को सुरक्षित निकाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur: उत्तराखंड की सीमा से सटे होटल में लगी आग, स्टाफ व लोगों में अफरा तफरी, 40 को सुरक्षित निकाला
संवाद न्यूज एजेंसी, बिलासपुर (रामपुर)
Published by: विमल शर्मा
Updated Thu, 04 Dec 2025 11:18 AM IST
सार
उत्तराखंड की सीमा पर स्थित होटल में अचानक आग लग गई। इससे वहां ठहरे लोगों में अफरा तफरी मच गई। माैके पर यूपी और उत्तराखंड से दमकल वाहन पहुंचे। बचाव दल से सभी चालीस लोगों को सुरक्षित निकाला।
विज्ञापन
बिलासपुर स्थित होटल में आग बुझाते पुलिसकर्मी
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
उत्तराखंड सीमा से सटे ग्राम डिबडिबा में काशीपुर हाईवे स्थित सोबती कॉन्टिनेंटल होटल के हाॅल में मंगलवार की देर रात शॉर्ट सर्किट से टेंट के सामान में आग लग गई। आग के धुएं में करीब 40 लोग फंस गए। रुद्रपुर और स्थानीय फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने रुद्र बिलास चौकी पुलिस की मदद से फंसे सभी लोगों को सकुशल निकालकर करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया।
Trending Videos
आग की चपेट में आने से टेंट का सामान जलना बताया गया है। कोतवाली क्षेत्र में उत्तराखंड सीमा से सटे ग्राम डिबडिबा में काशीपुर हाईवे स्थित सोबती कॉन्टिनेंटल होटल के हाल में रखे टेंट के सामान में मंगलवार की रात करीब 10:30 बजे अचानक आग लग गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
आग लगते ही होटल में धुंआ भर गया और होटल के कमरों में ठहरे लोगों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। पुलिस के अनुसार हाल से सटे 18 कमरे में करीब 36 लोग ठहरे हुए थे। धुएं की वजह से सभी लोग फंस गए और होटल का स्टाफ भी धुएं में फंस गया।
चीख पुकार भरे माहौल में लोग बाहर भी नहीं जा पा रहे थे। सूचना पाकर तुरंत ही रुद्रपुर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां व रुद्र बिलास चौकी पुलिस प्रभारी चंद्रवीर सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाना शुरू किया।
पुलिस व फायर कर्मियों ने धुएं में फंसे सभी लोगों को सकुशल होटल से बाहर निकाल लिया। करीब 11 बजे स्थानीय फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गई और आग बुझाने का कार्य किया। रात में ही जिले से मुख्य जिला अग्निशमन अधिकारी विजय कुमार सिंह, अग्नि सामान अधिकारी द्वितीय योगेश वर्मा, रुद्र विलास चौकी प्रभारी चंद्रवीर सिंह आदि ने आग बुझाने में पूरी सक्रियता दिखाई।
चौकी प्रभारी के अनुसार एक युवक भी आग बुझाने के दौरान झुलस गया। रात करीब एक बजे तक फायर ब्रिगेड व पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी होटल पर मौजूद रहे। पुलिस के अनुसार आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को होटल परिसर में दिन में एक विवाह समारोह था।
शाम को टेंट का सामान कर्मियों ने उतारकर होटल के हाल में रख दिया था। होटल के मैनेजर हरजोत सिंह ने बताया कि आग की चपेट में आने से कारपेट की दरियां आदि जल गई हैं। उन्होंने आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया है। कोतवाली प्रभारी बलवान सिंह ने बताया कि आग लगने के दौरान होटल का फायर सिस्टम फेल हो गया। फिलहाल आग लगने के मामले की जांच की जा रही है।