{"_id":"692f51ed7688b007b50880f9","slug":"a-car-driver-who-had-come-to-a-wedding-ceremony-hit-two-people-injuring-them-rampur-news-c-282-1-rmp1016-159062-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: शादी समारोह आए कार चालक ने दो लोगों को मारी टक्कर, घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: शादी समारोह आए कार चालक ने दो लोगों को मारी टक्कर, घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Wed, 03 Dec 2025 02:24 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
शाहबाद (रामपुर)। गांव शेखुपुरा में बरात में आए कार चालक ने शराब के नशे में गांव के दो लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया। दोनों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, एक नवंबर की रात धमेंद्र की बहन की शादी में दूल्हा पक्ष की ओर से आई अर्टिका कार का चालक संभल के मझोला निवासी आकाश शराब के नशे में वाहन चला रहा था। इस दौरान गांव से सड़क की ओर जाते समय चालक ने नियंत्रण खो दिया और राह पर खड़े रोहताश (35) विजयपाल (22) को जोरदार टक्कर मार दी थी। हादसे में रोहताश की टांग की हड्डी टूट गई थी, जबकि विजयपाल के पैर और जांघ में गंभीर चोटें आईं थी। चालक मौके से भाग निकला था। दोनों घायलों का अलग-अलग निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। संवाद
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, एक नवंबर की रात धमेंद्र की बहन की शादी में दूल्हा पक्ष की ओर से आई अर्टिका कार का चालक संभल के मझोला निवासी आकाश शराब के नशे में वाहन चला रहा था। इस दौरान गांव से सड़क की ओर जाते समय चालक ने नियंत्रण खो दिया और राह पर खड़े रोहताश (35) विजयपाल (22) को जोरदार टक्कर मार दी थी। हादसे में रोहताश की टांग की हड्डी टूट गई थी, जबकि विजयपाल के पैर और जांघ में गंभीर चोटें आईं थी। चालक मौके से भाग निकला था। दोनों घायलों का अलग-अलग निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन