सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Rampur News ›   Even in traffic month, a fatal accident every day

Rampur News: यातायात माह में भी हर दिन एक जानलेवा हादसा

संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर Updated Wed, 03 Dec 2025 02:21 AM IST
विज्ञापन
Even in traffic month, a fatal accident every day
विज्ञापन
रामपुर। यातायात माह में हर दिन सड़कें खून से लाल हुईं हैं। शायद ही ऐसा कोई दिन गया हो, जिस दिन हादसे में एक व्यक्ति की जान न गई हो। नवंबर माह में जिलेभर में 49 सड़क हादसों में 30 लोगों ने जान गंवाई है। हालांकि ये आंकड़े तो सरकारी हैं। यदि देखा जाए तो कई हादसों की रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी है।
Trending Videos

लोगों को यातायात के नियमों से जागरूक करने के लिए हर साल यातायात माह चलाया जाता है। जिससे हादसों में कमी आ सके, लेकिन रामपुर में ऐसा नहीं हुआ। पुलिस की जागरूकता अभियान के बाद भी लोग जागरूक नहीं हुए। परिवहन विभाग की टीम ने जिले में नाम मात्र की कार्रवाई की। जिले में यात्री वाहन से लेकर भार वाहन में ओवरलोडिंग हो रही है। परिवहन विभाग से लेकर पुलिस तक इस मामले में आंखें मूंदे हुए है। कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

पुलिस के नवंबर के आंकड़ों के अनुसार जिले में नवंबर में 49 सड़क दुर्घटना हुईं। इसमें 30 लोगों की मौत हुई और 35 लोग घायल हुए। हालांकि ये सरकारी आंकड़ा है। कई घायल लोग तो पुलिस के पास तक नहीं गए। कई लोगों की मौत बाइक रपटने आदि से हुईं, जो पुलिस के पास केस दर्ज कराने नहीं गए। इस कारण ये आंकड़ा कई अधिक है।

खराब सड़क, अवैध कट, खराब सड़कों के डिजायन के कारण हुई दुर्घटना
बिलासपुर-रामपुर फोरलेन हाईवे में कई अवैध कट हैं। इसके अलावा शहजादनगर, रामपुर जीरो प्वाइंट, पनवड़िया पुल सहित कई जगह पर संकेतक नहीं हैं। एएसपी अनुराग सिंह ने बताया कि सड़क की डिजायन, अवैध कट और संकेतक नहीं होने के कारण सड़क दुर्घटना हो रही हैं। कहा कि रामपुर-स्वार मार्ग में हाल में डामरीकरण हुआ है। इसके कारण सड़क और पटरी ऊंची-नीची हो गई हैं। इससे दुर्घटना हो रही है। कई बार लोनिवि के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है, लेकिन सुनने को तैयार नहीं हैं। अब लोनिवि को लिखित भेजा जा रहा है। कहा कि ये ही हाल शहजादनगर जीरो प्वाइंट का भी है।


दुर्घटना का आंकड़ा - सड़क दुर्घटना मृतक घायल
2024 46 31 35
2025 49 30 35

इन बातों का रखें ध्यान

- दुपहिया वाहन चालक हेलमेट लगाएं

- वाहन को तेज रफ्तार से न दौड़ाएं
- मोड़ पर वाहनों की रफ्तार कम रखें

- कार में सीट बेल्ट का प्रयोग करें

- शराब पीकर वाहन न चलाएं

- यातायात नियमों का पालन करें

प्रमुख हादसे-

आठ नवंबर-शाहबाद क्षेत्र में पीपला मंसूरपुर गांव के पास बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने रौंदा,मौत
12 नवंबर- राम रहीम पुल पर स्कूटी सवार बीएलओ के पिता की मौत हुई,जबकि बीएलओ घायल हुईं।

13 नवंबर हाईवे पर बाइक सवार रसोइया को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी,मौत
22 नवंबर मिलक में युवक और उसके पांच माह के बेटे की जान चली गई।

23 नवंबर शादी का कार्ड बांटने जा रहे युवक को वाहन ने कुचला, मौत
26 नवंबर शाहबाद में बाइक सवार को ट्रक ने कुचला, युवक की मौत

30 नवंबर को शहजादनगर जीरो प्वाइंट के पास रोडवेज की बस खराब सड़क के कारण पलट गई थी, जिसमें छह लोग घायल हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed