{"_id":"692f5219d938b1f0a70f5ab4","slug":"prime-ministers-residence-will-be-built-with-rs-408-crore-rampur-news-c-282-1-rmp1004-159098-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: 408 करोड़ रुपये से बनेंगे प्रधानमंत्री आवास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: 408 करोड़ रुपये से बनेंगे प्रधानमंत्री आवास
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Wed, 03 Dec 2025 02:24 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रामपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले में 34 हजार लोगों को आवास दिए जाएंगे। इसके लिए सरकार की ओर से 408 करोड़ रुपये खर्च किए जाने की योजना है। पात्रों के चयन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब आगे की कार्रवाई की जा रही है। एक मकान के निर्माण पर सरकार की ओर से 1.20 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
ग्रामीण क्षेत्रों में बेघर और गरीब परिवारों को पक्की छत मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना संचालित की जा रही है, जिसके तहत इस वर्ष पात्र परिवारों का सर्वे कराया गया था। यह सर्वे ग्राम्य विकास की ओर से हुआ, जिसमें पात्रों को स्वयं से भी सर्वे करने का मौका मिला था। दो बार हुए सर्वे के बाद 34 हजार पात्रों का चयन किया गया था। पहले सर्वे में 33254 लोगों के नाम शामिल किए गए थे,जबकि दूसरी सूची में 799 नामों को शामिल किया गया। इस सूची में शामिल लोगों को पात्रता की श्रेणी में शामिल होने के बाद इसके लिए बजट जारी करने की तैयारी की जा रही है। जिले के लिए 408 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। अधिकारियों के अनुसार एक आवास के निर्माण पर 1.20 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
कहां कितने आवास हुए स्वीकृत
ब्लाक पात्रों की संख्या
बिलासपुर 7004
चमरौआ 4136
मिलक 5971
सैदनगर 5543
शाहबाद 5337
स्वार 6062
-- -- -- -- -- -- -- -- --
पीएम आवास योजना के तहत पात्रों के चयन की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। जल्द ही इसको लेकर आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। पात्रों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। पात्रों को ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा। गुलाब चंद्र सीडीओ
-- -- -- -- -- -- -
Trending Videos
ग्रामीण क्षेत्रों में बेघर और गरीब परिवारों को पक्की छत मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना संचालित की जा रही है, जिसके तहत इस वर्ष पात्र परिवारों का सर्वे कराया गया था। यह सर्वे ग्राम्य विकास की ओर से हुआ, जिसमें पात्रों को स्वयं से भी सर्वे करने का मौका मिला था। दो बार हुए सर्वे के बाद 34 हजार पात्रों का चयन किया गया था। पहले सर्वे में 33254 लोगों के नाम शामिल किए गए थे,जबकि दूसरी सूची में 799 नामों को शामिल किया गया। इस सूची में शामिल लोगों को पात्रता की श्रेणी में शामिल होने के बाद इसके लिए बजट जारी करने की तैयारी की जा रही है। जिले के लिए 408 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। अधिकारियों के अनुसार एक आवास के निर्माण पर 1.20 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कहां कितने आवास हुए स्वीकृत
ब्लाक पात्रों की संख्या
बिलासपुर 7004
चमरौआ 4136
मिलक 5971
सैदनगर 5543
शाहबाद 5337
स्वार 6062
पीएम आवास योजना के तहत पात्रों के चयन की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। जल्द ही इसको लेकर आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। पात्रों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। पात्रों को ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा। गुलाब चंद्र सीडीओ