Hindi News
›
Video
›
India News
›
Nepal Protest: China's plan spread fire in Nepal, huge uproar in the country!
{"_id":"68c2f953afecd441dc0903d6","slug":"nepal-protest-china-s-plan-spread-fire-in-nepal-huge-uproar-in-the-country-2025-09-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"Nepal Protest:चीन के जाल ने फैलाई नेपाल में आग? देश में मचा भीषण बवाल !","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Nepal Protest:चीन के जाल ने फैलाई नेपाल में आग? देश में मचा भीषण बवाल !
वीडियो डेस्क अमर उजाला डॉट कॉम Published by: साहिल सुयाल Updated Thu, 11 Sep 2025 10:01 PM IST
नेपाल के “Gen Z” युवा आंदोलन ने सिर्फ सोशल मीडिया की बंदी का विरोध नहीं किया, बल्कि भ्रष्टाचार, पारिवारिक राजनीति और सामाजिक असमानता के खिलाफ़ एक तीव्र विद्रोह छेड़ दिया है। सरकार ने 26 सोशल प्लेटफॉर्म्स को स्थानीय पंजीकरण नियमों के पालन न करने पर बंद करने का आदेश दिया, जिसमें Meta के Facebook-Instagram, YouTube, X और Reddit शामिल थे। वहीं, TikTok जैसी कुछ चीनी-स्वामित्व वाली या कम प्रतिबंधों वाली सेवाएं चालू रहीं, जिससे युवा बीच यह विवाद बढ़ा कि कहीं यह बंदी चीन से जुड़े प्लेटफार्मों को अलग फायदा ना पहुंचाए।
प्रदर्शनकारियों ने राजनीतिक नेताओं और उनके “nepo kids” यानी भ्रातृ-संतानों के आलीशान जीवनशैली के वीडियो वायरल कर उन्हें निशाना बनाया गरीबी और बेरोजगारी के बीच उनकी जीवन-शैली को लाकर विरोध की आग भड़की। इससे पहले जब सरकार ने सामाजिक मीडिया पर नियंत्रण बढ़ाने की कार्रवाई की, तो आलोचकों ने कहा कि ये कदम अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला और सत्ता के लिए मीडिया को नियंत्रित करने की रणनीति है, जिसमें चीन का मॉडल शामिल हो सकता है। नेपाल द्वारा चीन-प्रेरित या समर्थित डिजिटल प्लेटफॉर्म नीतियों को अपनाने की चर्चा हो रही है, साथ ही विरोधी़ आवाज़ों को दबाने के लिए बाहरी प्रभाव की आशंका नीति विश्लेषकों में बढ़ी है।
इस आंदोलन के बाद, प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया है, सरकार ने सोशल मीडिया बैन वापस लिया है, लेकिन विरोध की ज्वाला अभी शांत नहीं हुई है। युवा अब सिर्फ़ अबाध न्याय और राजनीतिक पारदर्शिता की मांग कर रहे हैं।नेपाल में “Gen Z” आंदोलन न सिर्फ सामाजिक मीडिया बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ़ है, बल्कि जनता यह भी सवाल उठा रही है कि क्या इस विद्रोह के पीछे बाहरी शक्तियों द्वारा गहरे राजनीतिक प्रभाव और रणनीतिक हस्तक्षेप हैं। कुछ विश्लेषकों का मानना है कि चीन और अमेरिका दोनों ही नेपाल की सामाजिक-और आर्थिक नीतियों पर अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए यह स्थिति देख रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।