सोशल मीडिया पर प्रतिबंध और भ्रष्टाचार के खिलाफ नेपाल में शुरू हुए प्रदर्शन ने देशभर की राजनीतिक परिदृश्य को पूरी तरह बदल दिया। ऐसे में अब राजधानी काठमांडू समेत पूरे देश में जेनरेशन जेड द्वारा चलाए जा रहे सरकार विरोधी प्रदर्शनों ने उग्र रूप ले लिया है। हिंसा, आगजनी और लूटपाट की घटनाओं के बीच नेपाली सेना ने 27 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही कर्फ्यू को भी बढ़ा दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो गिरफ्तारियां मंगलवार रात 10 बजे से बुधवार सुबह 10 बजे के बीच हुईं। इस दौरान देश भर में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया, और आग बुझाने के लिए तीन दमकल गाड़ियां भी भेजी गईं।
Next Article
Followed