Hindi News
›
Video
›
India News
›
PM Modi Mizoram Visit: Mizoram is connected with railway for the first time, PM Modi flagged off three trains
{"_id":"68c5518b51e73510b30165eb","slug":"pm-modi-mizoram-visit-mizoram-is-connected-with-railway-for-the-first-time-pm-modi-flagged-off-three-trains-2025-09-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"PM Modi Mizoram Visit: मिजोरम पहली बार रेलवे से जुड़ा, पीएम मोदी ने तीन ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
PM Modi Mizoram Visit: मिजोरम पहली बार रेलवे से जुड़ा, पीएम मोदी ने तीन ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: सत्यम दुबे Updated Sat, 13 Sep 2025 04:42 PM IST
आजादी के 78 वर्षों के बाद और भारतीय रेलवे के शुरू होने के 172 वर्षों के बाद मिजोरम शनिवार को रेलवे से जुड़ गया। इस ऐतिहासिक क्षण का अमर उजाला भी गवाह बना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिजोरम के बहुप्रतीक्षित बैराबी–सैरांग रेलवे लाइन का उद्घाटन किया। जिसके बाद मिजोरम के लोग रेल की सीटी पहली बार सुनें।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिजोरम में 9,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने शनिवार को मिजोरम की पहली रेलवे लाइन का उद्घाटन भी किया। प्रधानमंत्री ने 8,070 करोड़ से अधिक की लागत वाली बैराबी-सैरांग नई रेल लाइन का उद्घाटन किया, जो मिजोरम की राजधानी को पहली बार भारतीय रेल नेटवर्क से जोड़ेगी। उन्होंने आइजोल को दिल्ली से जोड़ने वाली राज्य की पहली राजधानी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई।
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कुछ वर्ष पहले मुझे आइजोल रेलवे लाइन की आधारशिला रखने का सौभाग्य मिला था। आज हम इसे देशवासियों को समर्पित करते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं। दुर्गम रास्तों सहित कई चुनौतियों को पार करते हुए यह बैराबी-सैरांग रेलवे लाइन अब साकार हो गई है। हमारे इंजीनियरों के कौशल और हमारे कार्यकर्ताओं के जज्बे ने इसे संभव बनाया है। यह सिर्फ एक रेल संपर्क नहीं है, बल्कि यह बदलाव की जीवनरेखा है। यह मिजोरम के लोगों के जीवन और आजीविका में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा। मिजोरम के किसान और व्यवसाय देश भर के ज्यादा बाजारों तक पहुंच सकेंगे।'
पीएम मोदी ने आगे कहा कि पहली बार मिजोरम का सैरांग राजधानी एक्सप्रेस द्वारा दिल्ली से सीधे जुड़ेगा। यह सिर्फ एक रेलवे नहीं है, बल्कि परिवर्तन की जीवनरेखा है। यह मिजोरम के लोगों के जीवन और आजीविका में क्रांति लाएगी। मिजोरम के किसान और व्यवसाय देश भर के ज्यादा बाजारों तक पहुंच पाएंगे। लोगों को शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के बेहतर अवसर भी मिलेंगे। इस विकास से कई क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।