Hindi News
›
Video
›
India News
›
Prayagraj Police Viral Video: When flood water entered Chandradeep Nishad's house, he worshipped Ganga.
{"_id":"6890573a3a1019d87703e658","slug":"prayagraj-police-viral-video-when-flood-water-entered-chandradeep-nishad-s-house-he-worshipped-ganga-2025-08-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"Prayagraj Police Viral Video:चंद्रदीप निषाद के घर बाढ़ का पानी घुसा, तो गंगा की पूजा कर ली।","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Prayagraj Police Viral Video:चंद्रदीप निषाद के घर बाढ़ का पानी घुसा, तो गंगा की पूजा कर ली।
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Mon, 04 Aug 2025 12:16 PM IST
यूपी के प्रयागराज से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया। यहां एक दारोगा के घर में गंगा में आई बाढ़ का पानी घुस गया तो उन्होंने उसी पानी में आस्था की डुबकी लगा ली। दारोगा ने न केवल घर में घुसे पानी में डुबकी लगाई बल्कि इसका वीडियो भी अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया। अब दारोगा का ये वीडियो वायरल हो रहा है।क्या है पूरा मामला? प्रयागराज में SI चंद्रदीप निषाद के घर में बाढ़ का पानी घुस गया। ऐसे में उन्होंने इस बात को जिस तरह से अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया, वो वायरल हो रहा है। पहले निषाद ने पोस्ट किया, "आज सुबह ड्यूटी पर निकलते समय मां गंगा का आगमन हमारे घर पर हुआ। अपने दरवाजे पर मां गंगा का दर्शन पूजन करके आशीर्वाद प्राप्त किया। जय गंगा मैया।
"फिर निषाद ने फेसबुक पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "आज मां गंगा का पूरी तरह से मेरे घर में आगमन हो गया। मैंने अपने घर में आस्था की डुबकी लगाई। जय गंगा मैया।"दारोगा ने घर की खिड़की से भी पानी में छलांग लगाई और इसका भी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। उन्होंने लिखा, "आज मां गंगा की गोद में जय गंगा मैया। नोट- आपसे अनुरोध है कृपया आप इस तरह की चीजों को करने का प्रयास न करें। मैं भूतपूर्व राष्ट्रीय तैराक हूं।"प्रयागराज में इन दिनों खूब बारिश हुई है और बाढ़ आई हुई है। हालात ये हैं कि लोगों के घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है। कुछ घर तो पूरी तरह पानी में डूब गए हैं, वहीं कई घरों के ग्राउंड फ्लोर पर पानी भरा हुआ है और घर का सामान उसमें तैर रहा है। कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने खुद बाढ़ प्रभावित इलाकों का भ्रमण किया है और बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांटी है। बता दें कि प्रयागराज में गंगा और यमुना दोनों नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं।
कई गांवों का संपर्क मार्ग डूबा हुआ है और लोग नाव का सहारा ले रहे हैं। एक दर्जन से अधिक मोहल्ले बाढ़ की चपेट में हैं।उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और वाराणसी में गंगा नदी खतरे के निशान के करीब बह रही है। प्रयागराज में ससुर खदेरी नदी का जल स्तर भी बढ़ गया है। इससे करेली बाग समेत कई इलाकों में घुटनों से अधिक तक पानी भर गया है। आम लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वाराणसी में प्रमुख घाटों की सीढ़ियां पानी में डूब गई हैं। गंगा नदी का पानी तुलसी घाट के ऊपरी हिस्से तक पहुंच गया है। गंभीर होते बाढ़ के हालात को देखते हुए नावों के संचालन को प्रतिबंधित कर दिया गया है। वाराणसी में गंगा नदी का जल स्तर 69.98 मीटर पर पहुंच गया है जो खतरे के निशान 71.26 मीटर के करीब है। राज्य सरकार ने सभी प्रभारी मंत्रियों को अपने जिले की स्थिति पर नजर रखने का निर्देश दिया है। संबंधित जिले के जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों और चिकित्सा अधिकारियों को अत्यधिक सतर्क रहने को कहा गया है।
बिहार में बीते 24 घंटे के दौरान हुई मूसालधार बारिश के कारण गंगा, कोसी, सोन,बागमती, गंडक, कमला और अथर्व सहित प्रमुख नदियों का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से अलर्ट रहने को कहा है। पटना, बांका, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, बक्सर, गयाजी, कैमूर, नालंदा और वैशाली समेत कई जिलों में भारी बारिश से जलभराव भी हुआ है। पटना में कई सड़कें और निचले इलाकों में पानी भर गया है। अगले दो दिन के दौरान पटना समेत कई जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। सिक्किम और कलिमपोंग में भारी बारिश के कारण पश्चिम बंगाल में भी तीस्ता और जलढाका समेत कई नदियां उफान पर हैं। मंगलवार सुबह तक बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। भूस्खलन के चलते सिक्किम और सिलीगुड़ी को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित हुआ है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।