Hindi News
›
Video
›
India News
›
Rahul Gandhi: What has Rahul Gandhi said now after allegations of vote theft? | Amar Ujala
{"_id":"68d2899e37af5d5d8c0d1b3d","slug":"rahul-gandhi-what-has-rahul-gandhi-said-now-after-allegations-of-vote-theft-amar-ujala-2025-09-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rahul Gandhi: वोट चोरी के आरोपों के बाद Rahul Gandhi ने अब क्या बोल दिया? | Amar Ujala","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Rahul Gandhi: वोट चोरी के आरोपों के बाद Rahul Gandhi ने अब क्या बोल दिया? | Amar Ujala
अमर उजाला, नोएडा Published by: तन्मय बरनवाल Updated Tue, 23 Sep 2025 05:20 PM IST
Link Copied
राहुल गांधी ने एक बार फिर हमला बोला है वोट चोरी को लेकर उठाए सवालों के बीच अब उन्होंने बेरोजगारी और भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया है जिसकी चर्चा तेज है कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर बेरोजगारी और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब तक देश में चुनाव ईमानदारी से नहीं होंगे और वोट चोरी होती रहेगी, तब तक युवाओं को रोजगार नहीं मिलेगा और भ्रष्टाचार लगातार बढ़ेगा। बता दे की विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक्स पर हिंदी में पोस्ट करते हुए लिखा कि आज के समय में भारत के युवाओं के सामने सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है और यह सीधे-सीधे वोट चोरी से जुड़ी हुई है। राहुल गांधी ने कहा, 'जब कोई सरकार जनता का भरोसा जीतकर सत्ता में आती है, तो उसका पहला कर्तव्य युवाओं को रोजगार और अवसर उपलब्ध कराना होता है। लेकिन भाजपा ईमानदारी से चुनाव नहीं जीतती। वे सत्ता में बने रहने के लिए वोट चुराते हैं और संस्थाओं को अपने नियंत्रण में रखते हैं।' उन्होंने आरोप लगाया कि इसी वजह से बेरोजगारी 45 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है।
इस बीच राहुल गांधी ने कहा है की सरकारी नौकरियों में भर्ती की प्रक्रिया ठप हो गई है,परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं और हर भर्ती घोटाले की कहानियां भ्रष्टाचार से जुड़ी होती हैं। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, 'देश के युवा मेहनत करते हैं, सपने देखते हैं और अपने भविष्य के लिए संघर्ष करते हैं। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा और पीआर का जिक्र किया उन्होंने कहा की कभी मशहूर हस्तियों से अपनी तारीफ करवाने में, तो कभी बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने में। सरकार की पहचान अब युवाओं की उम्मीदें तोड़ने और उन्हें हताश करने वाली बन चुकी है।' उन्होंने अपनी पोस्ट के साथ एक वीडियो भी साझा किया खैर ये पहली बार नहीं है जब राहुल इस तरह के बयान दे रहे हो इससे पहले भी कई मामलों को लेकर वो सरकार पर हमलावर नजर आए है हाल ही में वोट चोरी को लेकर एक प्रेस कांफ्रेस में उन्होंने कई सवाल उठाए और जमकर निशाना साधा। पर चुनाव आयोग ने इसका जवाब दिया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।