Hindi News
›
Video
›
India News
›
Rain Havoc in Bathinda: Situation worst in Bathinda due to continuous rain in Punjab, roads turned into rivers
{"_id":"6875d1937081940d9a09c6f8","slug":"rain-havoc-in-bathinda-situation-worst-in-bathinda-due-to-continuous-rain-in-punjab-roads-turned-into-rivers-2025-07-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rain Havoc in Bathinda: पंजाब में लगातार बारिश से बठिंडा में हालात सबसे खराब, सड़कें बन गई नदी।","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Rain Havoc in Bathinda: पंजाब में लगातार बारिश से बठिंडा में हालात सबसे खराब, सड़कें बन गई नदी।
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Tue, 15 Jul 2025 09:27 AM IST
Link Copied
सोमवार सुबह से बठिंडा में हो रही लगातार बारिश ने नगर निगम के तमाम दावों की पोल खोल दी है। शहर के अधिकांश निचले इलाकों में 3 से 4 फीट तक पानी भर गया, जिससे सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं। सिरकी बाजार, मॉल रोड, अमरीक सिंह रोड, टीचर्स होम रोड और मानसा रोड अंडरब्रिज जैसे क्षेत्र पूरी तरह जलमग्न हो गए। जलभराव का असर प्रशासनिक क्षेत्रों तक भी पहुंच गया। डिप्टी कमिश्नर, एसएसपी और जिला जज के आवासीय परिसर स्थित सिविल स्टेशन में भी पानी भर गया। सुबह करीब 10:30 बजे बिजली आपूर्ति बाधित हो गई, जो देर शाम तक बहाल नहीं हो सकी।
व्यापारियों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। टीचर्स होम मार्केट के दुकानदारों ने बताया कि जलभराव के कारण महावीर दल अस्पताल पहुंचना मुश्किल हो गया और कई दुकानों में पानी घुसने से आर्थिक नुकसान हुआ। मॉल रोड एसोसिएशन के सचिव मनीत गुप्ता ने कहा कि मानसून के दौरान हर वर्ष यही स्थिति उत्पन्न होती है, लेकिन नगर निगम कोई स्थायी समाधान नहीं कर पा रहा।पंजाब में मॉनसून एक बार फिर सक्रिय होता दिखाई दे रहा है। मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों के दौरान बारिश की संभावना जताई है। वहीं आज 19 जिलों में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार आज जिन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश या गरज-तूफान के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है, उनमें चंडीगढ़, जालंधर, अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, मोहाली, मानसा, संगरूर, बठिंडा, मोगा, श्री मुक्तसर साहिब, फरीदकोट, फिरोजपुर, कपूरथला, तरनतारन, शहीद भगत सिंह नगर, रूपनगर, होशियारपुर, गुरदासपुर और पठानकोट शामिल हैं।वहीं मौसम विभाग द्वारा 14 और 15 जुलाई के लिए कोई विशेष चेतावनी जारी नहीं की गई है, लेकिन 16 जुलाई को मौसम विभाग ने 'येलो अलर्ट' जारी किया है। इस दिन विशेष रूप से गुरदासपुर, होशियारपुर और पठानकोट में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी है। इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ-साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। इसके साथ ही अगले सप्ताह के मध्य यानी 17 और 18 जुलाई को किसी भी प्रकार की चेतावनी नहीं दी गई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।