Hindi News
›
Video
›
India News
›
Sneha Debnath Death News: Sneha Debnath's body recovered from Yamuna, what did the cab driver say
{"_id":"687422b3709a9fd718042053","slug":"sneha-debnath-death-news-sneha-debnath-s-body-recovered-from-yamuna-what-did-the-cab-driver-say-2025-07-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sneha Debnath Death News: स्नेहा देबनाथ का शव यमुना से बरामद, कैब ड्राइवर ने क्या बताया?","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Sneha Debnath Death News: स्नेहा देबनाथ का शव यमुना से बरामद, कैब ड्राइवर ने क्या बताया?
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: सत्यम दुबे Updated Mon, 14 Jul 2025 02:48 AM IST
छह दिन से गायब त्रिपुरा की रहने वाली छात्रा लाश रविवार को यमुना नदी से बरामद हुई। मृतका की शिनाख्त स्नेहा देबनाथ (19) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसका शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है। शुरुआती जांच के बाद पुलिस अधिकारियों का कहना है कि स्नेहा ने सिग्नेचर ब्रिज से यमुना में कूदकर जान दी। स्नेहा को सिग्नेचर ब्रिज तक ले जाने वाले कैब ड्राइवर का बयान सामने आया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। छात्रा के गायब होने के बाद से लगातार पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। रविवार को त्रिपुरा के सीएम ने सोशल मीडिया पर लिखकर दिल्ली पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की थी। स्नेहा का शव मिलने के बाद पुलिस ने उसके परिजनों को खबर दे दी है। पुलिस स्नेहा के दोस्तों से पूछताछ कर पड़ताल में जुटी है।
दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि 7 जुलाई को स्नेहा देबनाथ के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी महरौली थाने में दर्ज कराई थी। स्नेहा डीयू के आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज की छात्रा थी। सात जुलाई को उसने आखिरी बार अपने परिवार से संपर्क किया। इसके बाद वह दोस्त से मिलने की बात कर निकली थी।
इसके बाद उसका फोन बंद मिला। परिजनों ने पुलिस को एक नोट दिया। इस नोट में स्नेहा ने सिग्नेचर ब्रिज से कूदने की बात लिखी थी। शिकायत मिलने के बाद फौरन पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि स्नेहा पर्यावरण कॉम्प्लेक्स से कैब लेकर सिग्नेचर ब्रिज पहुंची थी।
पुलिस ने कैब चालक की तलाश की। उसका पता लगाकर पूछताछ में उसने बताया कि उसने उसे सिग्नेचर ब्रिज पर छोड़ा था। उसके मोबाइल की आखिरी लोकेशन भी वहीं की मिली। कुछ चश्मदीदों ने बताया कि उन्होंने युवती को पुल के पास खड़ा देखा। बाद में वह गायब हो गई। जानकारी जुटाने के बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।