Hindi News
›
Video
›
India News
›
AAIB Report: Ahemdabad Air India Flight Crash happened due to fuel cutoff
{"_id":"68723be4d67d0cb808085be3","slug":"aaib-report-ahemdabad-air-india-flight-crash-happened-due-to-fuel-cutoff-2025-07-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"AAIB Report: फ्यूल कटऑफ की वजह से हुआ था एयर इंडिया का प्लेन क्रैश? केंद्रीय मंत्री ने दिया ये जवाब","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
AAIB Report: फ्यूल कटऑफ की वजह से हुआ था एयर इंडिया का प्लेन क्रैश? केंद्रीय मंत्री ने दिया ये जवाब
वीडियो डेस्क अमर उजाला डॉट कॉम Published by: सुरेश शाह Updated Sat, 12 Jul 2025 04:11 PM IST
AAIB Report Ahemdabad Air India Flight Crash: 12 जून को अहमदाबाद में हुए विमान हादसे ने देशभर को झकझोर कर रख दिया है। इस हादसे में कुल 260 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 229 यात्री, 12 क्रू सदस्य और 19 जमीन पर मौजूद लोग शामिल थे। ऐसे में इस हादसे के ठीक एक महीना के बाद शनिवार को एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो यानी AAIB ने प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की है, इस रिपोर्ट में कई तरह के खुलासे हुए हैं। वहीं, इस रिपोर्ट पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ये एक शुरुआती जांच रिपोर्ट पर है और एएआईबी की अंतिम रिपोर्ट आने तक कोई भी आधिकारिक निष्कर्ष नहीं निकाला जाएगा।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि यह रिपोर्ट फिलहाल प्रारंभिक स्तर की है और मंत्रालय इसमें सामने आई बातों का विश्लेषण कर रहा है। उन्होंने कहा कि मंत्रालय की ओर से हम इसका गहराई से विश्लेषण कर रहे हैं। नायडू ने कहा कि एएआईबी एक स्वतंत्र संस्था है और हम उन्हें हर संभव सहयोग दे रहे हैं। हमें उम्मीद है कि अंतिम रिपोर्ट जल्द आएगी ताकि हम किसी ठोस निष्कर्ष पर पहुंच सकें।
इसके साथ ही राम मोहन नायडू ने भारतीय विमानन क्षेत्र के पायलटों और क्रू की तारीफ करते हुए कहा कि मैं पूरी तरह से मानता हूं कि हमारे पास दुनिया के सबसे बेहतरीन पायलट और क्रू हैं। ये हमारी एविएशन इंडस्ट्री की रीढ़ हैं। इसके साथ ही मंत्री ने भरोसा दिलाया कि सरकार हादसे से जुड़े सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है और अंतिम रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने दोहराया कि उड्डयन सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।