Hindi News
›
Video
›
India News
›
Bihar Election 2025: Political uproar over Rahul's allegation of 'election theft', Samrat Choudhary exposed th
{"_id":"68716e42b885c7344c0d504c","slug":"bihar-election-2025-political-uproar-over-rahul-s-allegation-of-election-theft-samrat-choudhary-exposed-th-2025-07-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bihar Election 2025: राहुल के 'चुनाव चोरी' वाले आरोप पर मचा सियासी बवाल, सम्राट चौधरी ने खोली पोल!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Bihar Election 2025: राहुल के 'चुनाव चोरी' वाले आरोप पर मचा सियासी बवाल, सम्राट चौधरी ने खोली पोल!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Sat, 12 Jul 2025 01:34 AM IST
Link Copied
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में 'संविधान बचाओ सम्मेलन' को संबोधित करते हुए चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग अब भारतीय जनता पार्टी का एक विंग बन चुका है और बिहार में भी महाराष्ट्र जैसी चुनाव चोरी की साजिश रची जा रही है। इस पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "संविधान की किताब गिनवाने वाले लोगों को पता ही नहीं है कि निर्वाचन आयोग ने जो फॉर्म दिया है उसमें पहले से आधार नंबर मांगा जा रहा है... इसमें कोई नई बात नहीं है। निर्वाचन आयोग पहले से इसकी मांग कर रहा है... 9 तारीख को बिहार के 52% लोगों ने अपना फॉर्म भी जमा कर दिया लेकिन इन लोगों को इसकी जानकारी ही नहीं है..उन्होंने आगे कहा, "पूर्णिया के इलाके में और किशनगंज में आवासीय प्रमाणपत्र पिछले 8 दिनों में 10 गुना बढ़े हैं। सरकार और निर्वाचन आयोग इसकी जांच कर रहे हैं कि इतने दिनों में इतने सारे लोग प्रमाणपत्र लेने कहां से आ गए? कहीं यह बांग्लादेशी तो नहीं हैं? इसकी जांच होगी।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "ओडिशा बीजेपी का मॉडल है. ये लोग 5-6 बड़ी कंपनियों को आपका पूरा का पूरा धन दे रहे हैं. मैं अभी किसानों और महिलाओं के डेलिगेशन से मिला, उनकी आवाज सुनी, उनका दुख-दर्द सुना, जल, जंगल और जमीन आदिवासियों के हैं और आदिवासियों के ही रहेंगे, यहां पर आदिवासियों को बिना पूछे जमीन से हटा दिया जाता है. PESA कानून लागू नहीं किया जाता है. आदिवासियों को पट्टा नहीं दिया जाता है. यह जमीन उनकी है, जल उनका है, जंगल उनका है."
राहुल कहा कि लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन जीतकर आया, जबकि विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन बुरी तरह हार गया। उस समय हम लोगों ने कुछ नहीं कहा, लेकिन इस गंभीर विषय पर काम शुरू किया। हमने जांच की तो पता चला कि लोकसभा से ज्यादा वोटर विधानसभा चुनाव में मतदान किया। आश्चर्यजनक ढंग से एक करोड़ वोट बढ़ गए। एक दिन में चार से पांच हजार वोट रजिस्टर हुए। गरीबों के वोट काटे गए। जब हमने चुनाव आयोग से कहा कि आप हमें वोटर लिस्ट दीजिए, तब चुनाव आयोग ने एक शब्द नहीं कहा। हमने चुनाव आयोग से कहा कि कानून कहता है कि हमें वोटर लिस्ट दी जाए, लेकिन आज तक महाराष्ट्र की वोटर लिस्ट हमें नहीं मिली। वे सच्चाई छिपाना चाहते हैं। यही खेल वे बिहार में भी करना चाहते हैं। मैं बिहार की जनता से कहता हूं कि जैसे महाराष्ट्र का चुनाव चोरी किया गया था, वैसे ही बिहार चुनाव भी चोरी करने की कोशिश की जा रही है। यह गरीबों का वोट छीनने का तरीका है। उन्हें यह मालूम नहीं है कि यह बिहार है। बिहार की जनता अपना हक छिनने नहीं देगी। बिहार की जनता डरने वाली नहीं है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।